Thursday, January 15

फेशियल के 2000 रु बचा लोगी, 15 दिन पियो ये ड्रिंक, 16वें दिन चमकेगी त्वचा, पड़ोसी पूछेंगे ‘क्या लगाया?’

 

This slideshow requires JavaScript.

 

अगर आप बार-बार पार्लर जाकर महंगे फेशियल करवाने से थक गई हैं, तो यह तरीका आपके लिए है। 15 दिनों तक रोज़ाना एक खास होममेड ड्रिंक पीने से आपकी त्वचा नेचुरली निखरेगी और चमकदार बनेगी, बिना किसी महंगे ट्रीटमेंट के।

 

क्या है ड्रिंक?

 

केवल दो चीजों से बने: टमाटर और शिमला मिर्च।

दोनों को धोकर काट लें, फिर एक ग्लास पानी में उबालें।

उबलने के बाद छान लें और पल्प निकालें।

स्वाद अनुसार काला नमक डालकर तैयार करें।

 

कैसे पीएं:

 

रात को सोने से कम से कम 2 घंटे पहले पीएं।

रोज़ाना सेवन करने से शरीर में कोलेजन बूस्ट होता है और त्वचा में प्राकृतिक चमक आती है।

 

क्यों फायदेमंद है:

 

बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स अक्सर तुरंत असर नहीं दिखाते।

यह ड्रिंक अंदर से त्वचा को पोषण देता है।

15 दिन नियमित पीने के बाद त्वचा में फर्क दिखेगा।

 

अब 16वें दिन पड़ोसी और दोस्तों से “क्या लगाया?” पूछे बिना नहीं रहेंगे।

 

Leave a Reply