Wednesday, January 14

नशे में धुत कांस्टेबल सड़क पर पड़ा मिला, साहब बोले- ‘नशा नहीं, चक्कर आ गया था’; पढ़ें अजब गजब मामला

 

This slideshow requires JavaScript.

 

भरतपुर (डीग)। राजस्थान के डीग जिले के नगर कस्बे में मंगलवार को एक अजीबो-गरीब दृश्य देखने को मिला। स्थानीय लोग राह चलते हुए सड़क पर बेसुध पड़े एक पुलिसकर्मी को देखकर स्तब्ध रह गए। पुलिसकर्मी की हालत देखकर लग रहा था कि वह शराब के नशे में पूरी तरह धुत्त है।

 

बीच सड़क पर बेसुध पड़ा सिपाही

मौका था होली दरवाजा नदबई मोड़ का। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिसकर्मी ने खुद को संभालने की कोई कोशिश नहीं की। खाकी वर्दी में सुसज्जित होने के बावजूद उसकी हालत देखकर हर कोई दंग रह गया।

 

महकमे ने आनन-फानन में दिखाई ‘परदापोशी’

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कांस्टेबल को तुरंत उठाकर गाड़ी में डाला और थाने ले गई। हालांकि, मेडिकल जांच या किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने चुपचाप कांस्टेबल को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

 

साहब बोले- ‘नशा नहीं, चक्कर आ गया था’

इस शर्मनाक घटना को लेकर जब सीओ मनोज कुमार गुप्ता से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि कांस्टेबल शिव चरण, जो कठूमर थाने के टिकरी में तैनात हैं, नशे में नहीं थे बल्कि ‘चक्कर’ आ जाने के कारण गिर पड़े। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों और कांस्टेबल की स्थिति कुछ और ही कहानी बयां कर रही थी।

 

यह घटना अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या वाकई यह सिर्फ एक ‘चक्कर’ था या अनुशासनहीनता पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है।

 

Leave a Reply