
शिवपुरी/इंदौर (चैतन्य सोनी)। मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में हुए हत्या कांड ने पुलिस विभाग को हिलाकर रख दिया है। इंदौर में पदस्थ एएसआई भानू प्रताप सिंह तोमर पर अपने भाई की हत्या कराने का आरोप लगा है। हत्या के अगले दिन ही एएसआई इंदौर में हाजिरी देने पहुंच गया था, लेकिन अब वह फरार है और पुलिस को संदेह है कि वह विदेश भाग गया है।
घटना का क्रम:
जुलाई 2025 में भानू प्रताप सिंह के भाई अजय सिंह की हत्या सुभाषपुरा में हुई। जांच में पता चला कि अजय की हत्या भानू प्रताप ने साजिश के तहत करवाई थी। हत्या के समय भानू प्रताप छुट्टी पर था, लेकिन 24 जुलाई को इंदौर आकर कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इसके बाद शिवपुरी पुलिस ने उसे हत्या का मुख्य आरोपी घोषित किया और 10 हजार रुपये का ईनाम भी रखा।
पुलिस की कार्रवाई:
इंदौर के एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया ने बताया कि डीसीपी मुख्यालय के आदेश पर भानू प्रताप सिंह को अनुशासनहीनता, षड्यंत्रकारी प्रवृत्ति और कदाचार के कारण पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। वह हत्या के बाद से गैरहाजिर चल रहा है और फरार है। शिवपुरी पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
संभवित विदेश भागने की आशंका:
पुलिस सूत्रों के अनुसार, फरार आरोपी भानू प्रताप सिंह विदेश भाग चुका है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
यह मामला पुलिस विभाग के अंदरूनी अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।