Thursday, November 13

बाड़मेर में ज्वेलर के साथ छल: पत्नी के पीठ पीछे बुलाई महिला ने सोने के आभूषण लूटे

बाड़मेर (पुलकित सक्सेना)। राजस्थान के बाड़मेर में एक ज्वेलर के साथ घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। पीड़ित ज्वेलर ने अपनी पत्नी की अनुपस्थिति में घर पर एक परिचित महिला को बुलाया, लेकिन इस रंगीन मिजाजी ने उसे महंगी पड़ गई। महिला ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ज्वेलर को बेहोश कर दिया और घर की तिजोरी से करीब 25 लाख रुपये के सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गई।

घटना का क्रम:
पीड़ित सवाई लाल सोनी ने बताया कि उसकी पत्नी पीहर गई थी। इसी दौरान उसने अपनी जान-पहचान की एक महिला को मिलने के लिए घर बुलाया। महिला ने नाश्ते का अनुरोध किया और मौका पाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया। पीने के बाद ज्वेलर बेहोश हो गया। महिला ने घर के सूनेपन का फायदा उठाकर तिजोरी खोलकर कीमती आभूषण चोरी कर लिए।

जान-पहचान का असर:
पीड़ित ने बताया कि महिला से उसकी मुलाकात एक शादी के दौरान हुई थी और इसके बाद दोनों में बातचीत और जान-पहचान बढ़ गई थी। घटना के समय घर पर केवल ज्वेलर और स्टाफ मौजूद था, जो अपने-अपने काम में व्यस्त थे।

पुलिस की कार्रवाई:
ज्वेलर को घर के स्टाफ ने संभाला और तुरंत अस्पताल पहुँचाया। पुलिस ने मौके पर जांच के बाद पीड़ित से बयान लिया और आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है।

बाड़मेर पुलिस की ओर से बताया गया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply