Monday, January 12

‘बॉर्डर 2’ का तीसरा गीत ‘जाते हुए लम्हों’ रिलीज, मूल गीत से तुलना पर बंटे दर्शक विशाल मिश्रा की आवाज को सराहना, लेकिन रीमेक पर फैंस ने जताई नाराजगी

मुंबई। बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉर्डर 2’ का तीसरा गीत जाते हुए लम्हों’ सोमवार को रिलीज कर दिया गया। इससे पहले फिल्म का भावनात्मक गीत घर कब आओगे’ दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हुआ था। नए गीत में मशहूर गायक विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है। ऑडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इस गीत को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई, जहां प्रशंसा और आलोचना—दोनों ही देखने को मिलीं।

This slideshow requires JavaScript.

‘जाते हुए लम्हों’ मूल रूप से फिल्म बॉर्डर’ (1997) के सबसे यादगार गीतों में से एक रहा है, जिसे रूप कुमार राठौड़ की आवाज ने अमर बना दिया था। ऐसे में ‘बॉर्डर 2’ में इसके नए संस्करण को लेकर दर्शकों की अपेक्षाएं भी काफी ऊंची थीं। विशाल मिश्रा की भावुक गायकी ने कई श्रोताओं को भावुक कर दिया, वहीं बड़ी संख्या में दर्शकों ने क्लासिक गीत को दोबारा पेश किए जाने पर सवाल भी उठाए।

गीत साझा करते हुए विशाल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें इस गीत को गाने का अवसर मिला। उन्होंने इस संस्करण को रूप कुमार राठौड़, गीतकार जावेद अख्तर, संगीतकार अनु मलिक और ‘बॉर्डर 2’ की पूरी टीम को समर्पित किया।

हालांकि, रिलीज के बाद दर्शकों की राय बंटी हुई नजर आई। कुछ यूजर्स ने विशाल मिश्रा की आवाज और भावनात्मक प्रस्तुति की तारीफ की और इसे पुरानी यादों से जोड़ने वाला बताया। वहीं, कई प्रशंसकों ने इसे अनावश्यक रीमेक करार दिया। कुछ लोगों का कहना था कि ऐसे क्लासिक गीतों को छेड़ना नहीं चाहिए था, जबकि कुछ ने बॉलीवुड में ओरिजिनल म्यूजिक की कमी को लेकर नाराजगी जाहिर की।

सोशल मीडिया पर कई टिप्पणियों में यह भी कहा गया कि रूप कुमार राठौड़ की आवाज से जुड़ी भावनाओं की बराबरी करना आसान नहीं है। वहीं, कुछ दर्शकों ने मेकर्स से नई धुनों और नए गीतों पर ज्यादा ध्यान देने की अपील की।

गौरतलब है कि बॉर्डर 2’ गणतंत्र दिवस से ठीक पहले 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह बना हुआ है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह देशभक्ति की कहानी दर्शकों के दिलों पर कितना असर डाल पाती है।

 

Leave a Reply