Monday, January 12

ऋतिक रोशन के 52वें जन्मदिन पर दिखी रिश्तों की खूबसूरत मिसाल यॉट पार्टी में एक्स वाइफ सुजैन खान और गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद ने साथ दिया पोज, बेटे भी रहे मौजूद

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अपना 52वां जन्मदिन परिवार और करीबी दोस्तों के साथ बेहद खास अंदाज़ में मनाया। इस मौके पर उन्होंने समुद्र के बीच एक यॉट पार्टी रखी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जन्मदिन के जश्न में ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान, गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद और उनके दोनों बेटे रेहान और हृदान एक साथ नजर आए, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

This slideshow requires JavaScript.

ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर पार्टी की कई तस्वीरें साझा करते हुए अपने चाहने वालों का आभार जताया। उन्होंने लिखा,
धन्यवाद दुनिया, धन्यवाद मेरा परिवार, मेरे दोस्त और मेरे फैंस। उन सभी का आभार जिन्होंने मुझे संदेश भेजे, कॉल करने की कोशिश की, मेरे लिए लिखा और दुआ की। आप सभी के साथ इस धरती को साझा करना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात है।

यॉट पर साथ दिखीं सुजैन और सबा

यॉट पर हुई इस पार्टी में रिश्तों की एक खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली, जब ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान और उनकी मौजूदा पार्टनर सबा आज़ाद ने साथ मिलकर पोज दिए। दोनों के बीच सहजता और आपसी सम्मान साफ नजर आया। पार्टी में ऋतिक के करीबी दोस्त कुणाल कोहली, जायद खान समेत कई जाने-माने चेहरे भी शामिल हुए।

सबा आज़ाद का इमोशनल बर्थडे मैसेज

ऋतिक के जन्मदिन पर सबा आज़ाद ने भी एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा,
दुनिया में आपको खुश देखने से ज्यादा खुशी मुझे किसी चीज से नहीं मिलती। इस खास दिन पर मैं आपके लिए सुकून, खुशियों और अपनों के साथ बिताए खूबसूरत पलों की कामना करती हूं। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे दिल। मैं तुमसे प्यार करती हूं।

वर्कफ्रंट

ऋतिक रोशन ने 10 जनवरी 2026 को 52वां जन्मदिन मनाया। काम की बात करें तो उनकी हालिया थिएटर रिलीज वॉर 2’ रही, जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था। फिल्म में जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी नजर आए थे।

ऋतिक का यह जन्मदिन समारोह न सिर्फ जश्न का मौका बना, बल्कि यह भी दिखा गया कि बदलते रिश्तों में भी परिपक्वता, सम्मान और दोस्ती कैसे कायम रखी जा सकती है।

 

Leave a Reply