Monday, January 12

मर्दानी 3 का ट्रेलर रिलीज: बच्चियों को बचाने उतरीं रानी मुखर्जी, शातिर वैम्प मल्लिका पड़ गईं भारी

रानी मुखर्जी की बहुप्रतीक्षित फिल्म मर्दानी 3’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर में रानी मुखर्जी को समाज की एक और अंधेरी और क्रूर सच्चाई से जूझते हुए देखा जा सकता है। फिल्म में उन्हें लगातार गायब हो रही बच्चियों की खोज और उनके पीछे छिपे अपराधियों तक पहुंचने की जिम्मेदारी दी गई है।

This slideshow requires JavaScript.

इस बार शिवानी शिवाजी रॉय का सामना एक निर्दयी, शक्तिशाली और शातिर महिला विलन से है। इस किरदार को निभा रही हैं मल्लिका प्रसाद उर्फ़ अम्मा। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे यह खौफनाक महिला मासूम बच्चियों को बहला-फुसला कर अपने कब्जे में ले लेती है और उनके साथ अमानवीय कृत्य करती है। कई बच्चियों के साथ अत्याचार इतना भयावह है कि उनकी ज़िंदगियाँ खतरे में पड़ जाती हैं।

रानी मुखर्जी, हमेशा की तरह, इस बार भी दमदार पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रही हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि शिवानी अम्मा तक पहुँचती हैं और उसके खिलाफ मासूम जिंदगियों की सुरक्षा के लिए हिंसक और बेरहम लड़ाई लड़ती हैं। मल्लिका की भूमिका फिल्म में चुनौतीपूर्ण है और रानी के किरदार को कड़ी टक्कर देती नजर आती हैं।

फिल्म में शैतानफेम जानकी बोदीवाला भी अहम भूमिका निभा रही हैं। कहानी रेलवे मैनजैसी ग्लोबल हिट फिल्मों के लेखक आयुष गुप्ता ने लिखी है। अभिराज मिनावाला द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित यह फिल्म सामाजिक सरोकारों पर आधारित सशक्त सिनेमा की परंपरा को आगे बढ़ाती है।

‘मर्दानी 3’ इसी महीने 30 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच उत्सुकता और रोमांच का नया उत्सव खड़ा कर दिया है।

 

Leave a Reply