Monday, January 12

मौत का फंदा: सिंथेटिक मांझे ने इंदौर में ली दो जानें, 11 घायल, नर्मदापुरम में भी अलर्ट

 

This slideshow requires JavaScript.

 

इंदौर/नर्मदापुरम: शहर में चाइनीज और सिंथेटिक मांझे के कारण पिछले दो महीनों में दो लोगों की मौत हो चुकी है और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन हादसों ने शहर में दहशत मचा दी है।

 

पुलिस ने अब तक 45 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया और कई दुकानों को सील किया, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। यातायात पुलिस ने नागरिकों को सचेत करने के लिए सतर्कता अभियान शुरू किया है। दोपहिया चालकों को फुल फेस हेलमेट पहनने और गले में स्कार्फ बांधने की सलाह दी जा रही है।

 

जानलेवा हादसे

 

ओम विहार कॉलोनी के 48 वर्षीय ठेकेदार रघुवीर धाकड़ की गर्दन में फंसे सिंथेटिक मांझे से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर मांझे में लिपटा धागा पाया, जो फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इससे पहले, 30 नवंबर को कनाड़िया बायपास पर आठवीं के छात्र गुलशन की गर्दन चाइनीज मांझे से कटने के कारण मौत हो गई, जबकि उसका साथी अरुण गंभीर रूप से घायल हुआ।

 

पुलिस कार्रवाई

 

एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिस ने 35 मामले दर्ज किए हैं और 50 से अधिक लोगों को आरोपित बनाया है। गोदाम और दुकानें भी सील की गई हैं।

 

नर्मदापुरम में भी एडवाइजरी

 

नर्मदापुरम प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाला चाइनीज मांझा मानव जीवन, पशु-पक्षियों और राहगीरों के लिए घातक है। इसके विक्रय और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर कार्यालय ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी किए हैं।

 

सर्चिंग अभियान में जब्ती

 

पुलिस अधीक्षक एम. कृष्णा थोटा के निर्देश पर जिले भर में दुकानों की चेकिंग अभियान जारी है। सोहागपुर थाना क्षेत्र के सरदार वार्ड में पुलिस ने शेख हनीफ के पास प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जब्त किया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 223 (बी) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

 

शहर में सिंथेटिक मांझे की जानलेवा घटनाओं ने लोगों में भय पैदा कर दिया है। पुलिस और प्रशासन लगातार सतर्क हैं, लेकिन नागरिकों को भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

 

Leave a Reply