
सोशल मीडिया सेंसेशन और टीवी पर्सनैलिटी उर्फी जावेद इस समय एमटीवी के फेमस डेटिंग रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला X 6′ में नजर आ रही हैं। शो की कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी के साथ उनके बीच विवाद चर्चा का विषय बन गया है।
बताया जा रहा है कि हाल ही में एक पार्टी में निहारिका ने उर्फी के सामने उनके बॉयफ्रेंड को चूमा था। इस घटना को लेकर शो के बाहर भी विवाद बढ़ गया और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं।
उर्फी ने दिया त्वरित जवाब
उर्फी जावेद ने इस दावे को तुरंत खारिज करते हुए कहा, “ये सच नहीं है। ये सब कहां से अपने मन से बना लेते हो?” फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उर्फी का बॉयफ्रेंड कौन हैं।
निहारिका ने भी किया खारिज
निहारिका तिवारी ने भी विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ये क्या हो रहा है। हंसी आती है। सोचो, किसी ऐसे इंसान के बारे में इतनी निश्चितता से बात करना, जिससे आप कभी मिले ही नहीं। मैं तो ऐसा नहीं कर सकती। लेकिन अगर व्यूज के लिए कहानियां गढ़ने से बिल का पेमेंट होता है तो करते रहो।“
शो में जारी है ड्रामा
‘स्प्लिट्सविला X 6’ में रोमांस और ड्रामा का मेला हमेशा से दर्शकों को लुभाता रहा है। इस बार ऑफ-स्क्रीन विवादों ने भी दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है।