Wednesday, December 31

फुफेरे भाई पर रेप का आरोप, किशोरी ने की आत्महत्या: लखनऊ के पारा इलाके में सनसनी

 

This slideshow requires JavaScript.

लखनऊ। पारा इलाके में रहने वाली एक किशोरी ने फुफेरे भाई पर रेप का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली। घटना ने इलाके में दहशत मचा दी है। किशोरी ने हरदोई स्थित अपने गांव में जहरीला पदार्थ पीकर अपनी जान दे दी।

 

परिवार और घटनाक्रम

हरदोई की रहने वाली किशोरी अपने माता-पिता और भाई के साथ लखनऊ के देवपुर इलाके में रहती थी। उसके पिता सब्जी बेचकर जीवन यापन करते हैं। 15 दिसंबर को परिवार अपने गांव हरदोई गया था और किशोरी नानी के साथ घर में अकेली रह गई। पड़ोस में उसकी बुआ का लड़का, जो ऑटो चालक है, वहीं किराए पर रहता था।

 

18 दिसंबर से किशोरी गुमसुम रहने लगी। परिवार ने कई बार कारण पूछा, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया।

 

23 दिसंबर को लिया जहरीला पदार्थ

किशोरी ने 23 दिसंबर को जहरीला पदार्थ पी लिया। उसे पहले निजी अस्पताल ले जाया गया, फिर बालागंज हॉस्पिटल और अंततः बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।

 

मोबाइल और सुसाइड नोट में खुलासा

किशोरी के भाई ने उसके मोबाइल में सुसाइड नोट की फोटो पाई। किशोरी ने सुसाइड नोट में फुफेरे भाई पर आरोप लगाया कि उसने उसे धमकी दी कि जुबान खोली तो उसके पिता और भाइयों को नुकसान पहुँचाया जाएगा।

 

पुलिस जांच

पारा पुलिस ने किशोरी का मोबाइल और सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया है। डीसीपी पश्चिमी, विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि परिवारीजन की ओर से तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

 

नानी ने जताई आशंका

किशोरी की नानी ने बताया कि एक दिन किशोरी घर में अकेली थी और उसी दौरान आरोपित ने उसके साथ गलत हरकत की। हालांकि, पुलिस की जांच में दोनों के बीच की करीबियों की भी बातें सामने आई हैं।

 

यह मामला लखनऊ में नाबालिग सुरक्षा और परिवारिक विवादों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

 

— राहुल पराशर

 

Leave a Reply