
मुंबई: टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ की फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने अपने निजी जीवन और तलाक के अनुभव को लेकर हाल ही में खुलकर बातचीत की। शुभांगी ने बताया कि उनके लिए तलाक का फैसला केवल खुद के लिए नहीं, बल्कि बेटी आशी के भले के लिए लिया गया।
शुभांगी ने 2003 में पीयूष पूरे से शादी की थी। दो साल बाद उनकी बेटी आशी का जन्म हुआ। हालांकि, समय के साथ रिश्ते में दरार आ गई और 2022-23 में उनका अलगाव हुआ। तलाक फरवरी 2025 में फाइनल हुआ। अप्रैल 2025 में शुभांगी के पूर्व पति का निधन हो गया।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “तलाक का फैसला आसान नहीं था। मानसिक रूप से बहुत प्रभावित हुई थी। इस दौरान मेरे परिवार, बहनें, दोस्त और बेटी सभी चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे। यही समर्थन मुझे इस कठिन समय से बाहर निकालने में मददगार साबित हुआ।”
दोबारा शादी का सवाल:
जब उनसे दोबारा शादी के बारे में पूछा गया, तो शुभांगी ने कहा, “अभी ऐसा कुछ मेरे दिमाग में नहीं है। मैं खुद को इस बात के लिए फोर्स नहीं कर रही। मेरी बहनें कहती हैं, लेकिन मेरा पूरा ध्यान फिलहाल आशी पर है।” 44 साल की शुभांगी ने स्पष्ट किया कि अभी उनके लिए परिवार और बेटी प्राथमिकता में हैं।
शुभांगी अत्रे की यह ईमानदार बातचीत उनके फैंस को उनके निजी जीवन की कठिनाइयों और मजबूती का एहसास कराती है।