Tuesday, December 23

गोंडा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पास 100 करोड़ रुपये की लग्जरी गाड़ियों का काफिला!

 

This slideshow requires JavaScript.

गोंडा: कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने बेबाक अंदाज और चर्चित बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बार चर्चा का विषय उनकी लग्जरी गाड़ियों और हेलीकॉप्टरों का शानदार बेड़ा बना है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बृजभूषण शरण सिंह के पास 100 से अधिक गाड़ियां हैं, जिनमें चार लैंड रोवर, लेक्सेस, मर्सिडीज, फोर्ड एंडेवर, किया, रेंज रोवर और कई टॉयटा फॉर्च्यूनर शामिल हैं। सबसे महंगी लेक्सेस कार की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

 

पहलवानी और घोड़े के शौक़ीन बृजभूषण शरण सिंह के पास 3 हेलीकॉप्टर भी हैं। उनके चार पहियों वाले वाहन भी बेहद खास हैं। उदाहरण के लिए, उनके पास टोयटा वेल्फायर है जिसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये है। वहीं, लैंड रोवर की दो कारों की कीमत क्रमशः 2.5 करोड़ और 3.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

 

लेक्सेस कार अपनी आरामदायक और हाई-स्पीड विशेषताओं के लिए जानी जाती है, जो 250-300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक जा सकती है। इस शानदार काफिले में फोर्ड एंडेवर, रेंज रोवर और कई फॉर्च्यूनर गाड़ियां भी शामिल हैं, जो उनके विलासिता और शौक को बखूबी दर्शाती हैं।

 

बृजभूषण शरण सिंह की ये लग्जरी गाड़ियां और हेलीकॉप्टर न केवल उनके शौक बल्कि उनकी खास पहचान का भी प्रतीक हैं।

 

 

Leave a Reply