
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नंदपुर खुर्द गांव स्थित प्राचीन सिद्धपीठ नंदलाल देवता मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा के चारों ओर एक कुत्ते के लगातार चक्कर लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस अनोखे दृश्य को देखने के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।
दो से तीन दिन से लगातार परिक्रमा का दावा
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना सोमवार तड़के करीब चार बजे शुरू हुई, जब एक कुत्ता हनुमान जी की प्रतिमा के चारों ओर परिक्रमा करता नजर आया। ग्रामीणों का दावा है कि कुत्ता लगातार 60 घंटे से अधिक समय तक मूर्ति के चक्कर लगाता रहा। इस दौरान उसने न तो किसी को नुकसान पहुंचाया और न ही आक्रामक व्यवहार दिखाया।
कई लोगों ने बताया कि कुत्ते को भोजन भी दिया गया, लेकिन उसने खाना ग्रहण नहीं किया और पुनः प्रतिमा की परिक्रमा करने लगा।
वीडियो वायरल, आस्था से जोड़कर देख रहे लोग
कुत्ते की इस गतिविधि का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचने लगे। श्रद्धालु प्रसाद, चढ़ावा और मन्नतें लेकर मंदिर पहुंचे और भजन-कीर्तन शुरू हो गया। भीड़ बढ़ने के चलते मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग भी करानी पड़ी।
हालांकि, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता, लेकिन यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
ग्रामीणों के दावे और तरह-तरह की चर्चाएं
कुछ ग्रामीणों ने दावा किया कि कुत्ते के सिर पर एक जंगली कबूतर बैठा था, जिसकी कुछ समय बाद मृत्यु हो गई। इसके बाद से ही कुत्ते के व्यवहार में यह बदलाव देखा गया। इस घटना को लेकर कई तरह की धार्मिक और सामाजिक चर्चाएं भी चल रही हैं।
पहली बार देखा गया ऐसा दृश्य
गांव के बुजुर्गों का कहना है कि नंदलाल देवता मंदिर अत्यंत प्राचीन और श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है, लेकिन इस प्रकार की घटना पहली बार देखने को मिली है। जैसे-जैसे यह खबर फैलती जा रही है, वैसे-वैसे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है। मंदिर परिसर में दिनभर ‘जय बजरंगबली’ के जयकारे गूंजते रहे।