Wednesday, January 14

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में फ्रेशर्स के लिए सुनहरा मौका, 600 अप्रेंटिस पदों पर होगी भर्ती

बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 600 अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। खास बात यह है कि यह भर्ती फ्रेशर्स के लिए बेहतरीन अवसर मानी जा रही है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से शुरू होकर 25 जनवरी 2026 तक चलेगी।

This slideshow requires JavaScript.

ग्रेजुएशन के बाद नौकरी की शुरुआत करने में असमंजस में रहने वाले युवाओं के लिए यह अप्रेंटिसशिप एक मजबूत प्लेटफॉर्म साबित हो सकती है। इसके जरिए उम्मीदवारों को बैंकिंग कार्यों की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मिलेगी, जिससे आगे स्थायी नौकरी के अवसर भी बढ़ेंगे।

क्या होती है अप्रेंटिसशिप?

अप्रेंटिसशिप एक निश्चित अवधि की ट्रेनिंग होती है, जिसमें उम्मीदवार किसी संस्थान में काम सीखते हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की यह अप्रेंटिसशिप 1 साल की होगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को बैंक के रोजमर्रा के कामकाज की जानकारी दी जाएगी और नियमानुसार स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।

भर्ती से जुड़ी मुख्य जानकारियां

  • बैंक का नाम: बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • पद: अप्रेंटिस
  • कुल पद: 600
  • आवेदन शुरू: 15 जनवरी 2026
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 25 जनवरी 2026
  • आयु सीमा: न्यूनतम 20 वर्ष, अधिकतम 28 वर्ष
  • चयन प्रक्रिया: बिना परीक्षा, मेरिट के आधार पर
  • ट्रेनिंग अवधि: 1 वर्ष
  • आधिकारिक वेबसाइट:bank.in

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

योग्यता क्या होनी चाहिए?

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। साथ ही जिस राज्य या क्षेत्र के लिए आवेदन किया जा रहा है, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। उम्मीदवार को उस भाषा को पढ़ना, लिखना और बोलना आना चाहिए, जिसका प्रमाण 10वीं या 12वीं की मार्कशीट से देना होगा।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद लॉगइन कर आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना होगा। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखना जरूरी है।

मेरिट लिस्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट में आएगा, उन्हें सभी मूल दस्तावेजों के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

फिलहाल बैंक ने केवल शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। डिटेल नोटिफिकेशन जल्द ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। बैंकिंग सेक्टर में कदम रखने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यह मौका किसी वरदान से कम नहीं है।

 

Leave a Reply