Tuesday, December 23

IOCL में बंपर भर्ती 2025: 12वीं पास को भी मिलेगा सुनहरा मौका, सैलरी 25,000 से 1,05,000 तक

नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 2025 में अपनी रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल यूनिट्स में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट और जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट के पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की है। कुल 394 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 09 जनवरी 2026 रात 11:55 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

This slideshow requires JavaScript.

कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती में 12वीं पास, डिप्लोमा और बी.एससी. (गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान या इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री) धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पदों की डिटेल इस प्रकार है:

  • जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV (प्रोडक्शन) – 232 पद
  • जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV (P&U) – 37 पद
  • जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV (P&U-O&M) – 22 पद
  • जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इंस्ट्रूमेंटेशन) – 32 पद
  • जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट – 20 पद
  • जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV (फायर एंड सेफ्टी) – 51 पद

आवेदन की प्रक्रिया
उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहली बार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड जनरेट करने के बाद लॉग इन कर फॉर्म भरना होगा। आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने और एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेना अनिवार्य है।

आयु सीमा और फीस
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों को 300 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी, जबकि SC/ST/PwBD/ExSM उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है।

सैलरी और लाभ
भर्ती चयनित उम्मीदवारों को गुवाहाटी, बरौनी, वडोदरा, हल्दिया, मथुरा, पानीपत, डिगबोई, बोंगाईगांव और पारादीप रिफाइनरी में नियुक्त किया जाएगा। पदों के अनुसार बेसिक सैलरी 25,000 रुपये से 1,05,000 रुपये तक है। SC/ST/PwBD उम्मीदवारों को CBT और SPPT के लिए रेलवे टिकट की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

नोट: सरकारी विभागों और PSUs में कार्यरत उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट होने पर NOC और जॉइनिंग के समय रिलीज़ ऑर्डर प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

अधिक जानकारी और आवेदन के लिए: iocl.com

 

Leave a Reply