Tuesday, December 23

आगरा में हत्या की जांच: पुलिस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर के गंभीर आरोप, दो पुलिसकर्मी निलंबित

 

This slideshow requires JavaScript.

 

आगरा: थाना किरावली क्षेत्र में हत्या के एक मामले की जांच के दौरान पुलिस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर के गंभीर आरोप लगे हैं। गांव करहरा निवासी राजू के परिजनों का आरोप है कि हत्या कबूल कराने के दबाव में पुलिस ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया, जिससे उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया।

 

मामला 5 अगस्त को गांव करहरा में पूर्व फौजी बलबीर सिंह की हत्या से जुड़ा है। चार महीने बीत जाने के बावजूद हत्या का खुलासा नहीं हो पाया। 20 दिसंबर को सत्य प्रकाश को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया और इसके बाद उसके छोटे भाई राजू को भी थाने तलब किया गया।

 

परिजनों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान राजू पर हत्या स्वीकार करने का दबाव बनाया गया और मारपीट की गई, जिससे वह बेहोश हो गया। गंभीर चोटों के कारण उसे निजी वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

घटना की गंभीरता सामने आने के बाद डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा ने मामले की जानकारी ली। प्रारंभ में चोट को मामूली बताया गया, लेकिन एक्स-रे रिपोर्ट में दोनों पैरों में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।

 

इस घटना के बाद अछनेरा के एसीपी राम प्रवेश गुप्ता का तबादला कर दिया गया है। थाना किरावली प्रभारी नीरज कुमार, एसआई धर्मवीर और सिपाही रवि को निलंबित कर दिया गया है। शैलेंद्र कुमार को एसीपी अछनेरा और सत्यवीर को थाना किरावली का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलिस विभाग ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply