Monday, December 22

अजमेर शरीफ दरगाह में पीएम मोदी की ओर से चादर पेश, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू मौजूद

अजमेर: राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह में 814वें सालाना उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर पेश की गई। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू दरगाह पहुंचे और विधिवत चादरपोशी की। इस अवसर पर धार्मिक परंपराओं के अनुसार रस्में अदा की गईं और देश में अमन, चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई।

This slideshow requires JavaScript.

महफिलखाने में दस्तारबंदी और तबर्रुक:
चादर पेश करने के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू महफिलखाने पहुंचे, जहां खादिमों ने उन्हें दस्तारबंदी और तबर्रुक भेंट किया। इसके बाद बुलंद दरवाजे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़कर सुनाया गया। कार्यक्रम के दौरान दरगाह परिसर और आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति:
चादरपोशी में केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, मंत्री सुरेश रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, अजमेर दरगाह दीवान के पुत्र नसरुद्दीन चिश्ती, खादिम और अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने दरगाह में अकीदत के साथ जियारत की और देश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी।

मीडिया से बातचीत में किरेन रिजिजू:
सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि यह चादर प्रधानमंत्री और सरकार की ओर से भेजी गई है। उन्होंने बताया कि दरगाह में चादर चढ़ाकर समाज और देश में शांति, सौहार्द और भाईचारे की दुआ की जाएगी।

चिराग पासवान की ओर से भी चादरपोशी:
उर्स के अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की ओर से भी दरगाह में चादर पेश की गई। उनकी ओर से यह चादर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद साबिर ने पेश की और सूफियाना परंपराओं के अनुसार अकीदत और सम्मान के साथ दरगाह में चढ़ाई गई।

 

Leave a Reply