Monday, December 22

ChatGPT ऐप स्टोर लॉन्च: अब चैट के दौरान किराये का घर खोजें और ग्रॉसरी ऑर्डर करें

नई दिल्ली: OpenAI ने ChatGPT के लिए नया ऐप स्टोर लॉन्च कर दिया है। अब यूजर्स चैट करते समय सीधे Adobe, Canva, Google Drive जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए आप किराये का अपार्टमेंट सर्च कर सकते हैं, ग्रॉसरी ऑर्डर कर सकते हैं और ऑफिस प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते हैं – वो भी बिना चैट छोड़े।

This slideshow requires JavaScript.

कैसे काम करेगा ऐप स्टोर?
यूजर्स को किसी ऐप को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। बस Connect बटन दबाकर ऐप को ऑथराइज करना होगा। एक बार कनेक्ट होने के बाद आप चैटिंग बार में @ के साथ ऐप का नाम लिखकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। मोबाइल ऐप में इसे प्रोफाइल सेक्शन के Apps विकल्प से एक्सेस किया जा सकता है। ऐप स्टोर को फिलहाल फीचर्ड, लाइफस्टाइल और प्रोडक्टिविटी जैसे तीन हिस्सों में बांटा गया है।

पुराने फीचर्स में बदलाव
OpenAI अब ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो चैट के दौरान सही ऐप का सुझाव देगा। इसके साथ ही पुराने कनेक्टर्स के नाम भी बदल दिए गए हैं। उदाहरण के लिए, Google Drive और Dropbox अब Apps with file search या Apps with sync के नाम से जाने जाएंगे।

प्राइवेसी और सुरक्षा
सुरक्षा और डेटा की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। ऐप्स ChatGPT के मेमोरी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि यूजर सेटिंग्स में AI मॉडल को बेहतर बनाने का विकल्प चुनते हैं, तो उनकी जानकारी भविष्य के मॉडल्स को ट्रेनिंग देने के लिए इस्तेमाल हो सकती है।

इस नए ऐप स्टोर के जरिए ChatGPT यूजर्स की प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी और डिजिटल कामकाज कहीं भी और किसी भी समय आसान हो जाएगा।

 

Leave a Reply