Saturday, December 20

शाहजहांपुर में ऑनलाइन स्टॉक मार्केट ठगी: करोड़ों की ठगी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, लग्जरी लाइफ का खुलासा

शाहजहांपुर। ऑनलाइन स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड टिंकल गुप्ता है, जिसने एमबीए करने के बाद लग्जरी लाइफ जीने के लिए यह ठगी का धंधा शुरू किया।

This slideshow requires JavaScript.

गिरफ्तारी और छापेमारी
जलालाबाद के खंडर क्षेत्र में स्थित अपने ऑफिस से आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में टिंकल गुप्ता (एमबीए), प्रांजल (एमकॉम), निहाल सक्सेना (बीकॉम), दीपांशु (बीए), सिदांत मिश्रा (11वीं पास) और रोहित राठौर (बीकॉम) शामिल हैं। उनके पास से 70 लैपटॉप, एक थार गाड़ी, चार मोटरसाइकिल, बैंक ऑफ इंडिया का QR कोड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

ठगी की modus operandi
अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने SLG DG Pvt Ltd नाम से फर्जी कंपनी बनाई थी। लोगों को निवेश के नाम पर लुभाने के लिए वे एक एपीके फाइल और QR कोड भेजते थे। फर्जी कंपनी पर फर्जी निवेश और लाभ दिखाकर पीड़ितों को पैसे जमा करवाए जाते थे। जब कोई अपना पैसा निकालना चाहता था, तो उसका अकाउंट बंद कर दिया जाता था और पैसे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए जाते थे।

देशव्यापी ठगी का नेटवर्क
पुलिस ने पाया कि इन आरोपियों के पास करीब 50 सिम कार्ड थे, जिनसे भारत के अलग-अलग राज्यों—दिल्ली, गुजरात, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश—में ठगी की शिकायतें दर्ज हैं। अब तक करोड़ों रुपये की ठगी सामने आ चुकी है।

लग्जरी लाइफ का खुलासा
जांच में पता चला कि आरोपियों ने ठगी से हुई कमाई से लग्जरी लाइफ जीनी शुरू कर दी थी। टिंकल गुप्ता ने थार खरीदी, जबकि अन्य आरोपियों ने रेसर बाइक और अन्य महंगे वाहन खरीदे।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पूरे नेटवर्क का खुलासा करने वाली टीम को 25,000 रुपये का इनाम दिया गया है। पुलिस अब बाकी ठगी के शिकार लोगों से संपर्क स्थापित करने और पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

Leave a Reply