Saturday, December 20

शिल्पा शिंदे की टिप्पणी पर सौरभ राज जैन भड़के, शुभांगी अत्रे को नीचा दिखाने पर दी जमकर क्लास

मुंबई, 20 दिसंबर 2025 – टीवी की दुनिया में अपनी बड़बोल छवि के लिए जानी जाने वाली शिल्पा शिंदे इस समय सुर्खियों में हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने शुभांगी अत्रे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर अब अभिनेता सौरभ राज जैन ने प्रतिक्रिया दी है।

This slideshow requires JavaScript.

‘भाभी जी घर पर हैं 2.0’ में अंगूरी भाभी के रूप में शिल्पा शिंदे का कमबैक हो रहा है। इस शो में उन्होंने शुभांगी अत्रे को रिप्लेस किया है। इसके बाद मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में शिल्पा ने शुभांगी को निशाना बनाते हुए कहा था कि कोई भी एक्ट्रेस उनके कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग में बराबरी नहीं कर सकती।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सौरभ राज जैन, जो टीवी शो में भगवान श्रीकृष्ण के किरदार के लिए लोकप्रिय हैं, ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा:
जिस एक्ट्रेस को रिप्लेस किया गया, उसने करीब 10 साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया और हमेशा प्यार पाया। जब वही किरदार वापस आता है, तो मीडिया में कह दिया जाता है कि रिप्लेस की गई एक्ट्रेस स्टार नहीं है और उनमें कॉमिक टाइमिंग की कमी है। नहीं मैम, असली कमी शिष्टाचार की है।

सौरभ ने आगे कहा, “मैं यह शेयर इसलिए कर रहा हूं क्योंकि यह सीखने के लिए है। मेरे लिए और मेरे जैसे सोचने वालों के लिए। विनम्रता ही सब कुछ है, बाकी सब कुछ अस्थायी है।

बताया जा रहा है कि 22 दिसंबर से शिल्पा शिंदे स्टारर यह शो ऑन एयर होगा, जिसमें अब शुभांगी अत्रे नजर नहीं आएंगी।

Leave a Reply