Wednesday, January 14

BCCL IPO: सरकारी कंपनी के आईपीओ ने बनाया नया रिकॉर्ड, निवेशकों का जबरदस्त उत्साह

नई दिल्ली: भारत कोकिंग कोल (Bharat Coking Coal) के आईपीओ ने निवेशकों के बीच रिकॉर्ड तोड़ प्रतिक्रिया पाई है। मंगलवार को बोली लगाने के आखिरी दिन यह IPO 147 गुना सब्सक्राइब हुआ और एप्लिकेशन की संख्या में भी नया कीर्तिमान स्थापित किया। कुल 90.31 लाख एप्लिकेशन प्राप्त हुए, जबकि इससे पहले 2024 में वारी एनर्जी का IPO 82.65 लाख एप्लिकेशन के साथ रिकॉर्ड कायम कर पाया था।

This slideshow requires JavaScript.

निवेशकों का उत्साह और बिड वैल्यू

भारत कोकिंग कोल का IPO साइज केवल 1,071 करोड़ रुपये था, लेकिन निवेशकों ने कुल 1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बिड लगाए। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार निवेशकों ने ऊपरी प्राइस बैंड 23 रुपये पर 50,93,16,75,600 शेयर खरीदे। इससे बिड वैल्यू लगभग 1.17 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

कैटेगरी के अनुसार सब्सक्रिप्शन

  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs): 311 गुना सब्सक्राइब
  • नॉनइंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs): 258 गुना बिड
  • रिटेल इन्वेस्टर्स: 49 गुना सब्सक्राइब
  • कर्मचारियों के लिए शेयर: 5 गुना सब्सक्रिप्शन
  • मौजूदा शेयरधारकों के लिए शेयर: 87 गुना सब्सक्रिप्शन

विशेषज्ञों की राय

लेमन मार्केट डेस्क के रिसर्च एनालिस्ट गौरव गर्ग का कहना है कि इस शानदार रिस्पॉन्स के पीछे BCCL की मोनोपॉली वाली स्थिति और लंबे समय तक चलने वाली मांग का भरोसा है। विशेष रूप से नॉन-इंस्टीट्यूशनल सेगमेंट में ओवरसब्सक्रिप्शन यह दर्शाता है कि निवेशकों को वैल्यूएशन सही लगा और लिस्टिंग पर अच्छे मुनाफे की उम्मीद है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

भारत कोकिंग कोल देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी है। यह स्टील निर्माण के लिए आवश्यक उच्च गुणवत्ता का प्राइम कोकिंग कोल प्रदान करती है। कंपनी के ऑफर डॉक्यूमेंट के अनुसार अप्रैल 2024 तक इसके पास 7.91 अरब टन कोकिंग कोल का अनुमानित भंडार था, जो भारत के कुल कोकिंग कोल संसाधनों का लगभग 21.5% है।

ग्रे मार्केट में इस IPO का शेयर 13.3 रुपये यानी 57.82% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जो निवेशकों के उत्साह को दर्शाता है।

 

Leave a Reply