Sunday, January 11

करोड़ों की इंपोर्टेड शराब तस्करी का पर्दाफाश, गुरुग्राम से वाइन शॉप मालिक गिरफ्तार

गुरुग्राम में करोड़ों रुपये की प्रीमियम इंपोर्टेड शराब की तस्करी के मामले में पुलिस और आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने वाइन शॉप के मालिक अंकुश गोयल को हरियाणा के नरनौल से गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले शराब तस्करी नेटवर्क के बड़े खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।

This slideshow requires JavaScript.

आबकारी विभाग की स्पेशल टीम को गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को सिग्नेचर टॉवर स्थित एक गोदाम पर छापा मारा गया था। इस दौरान गोदाम से 3,921 केस और 176 बोतलें प्रीमियम इंपोर्टेड शराब बरामद की गईं। अधिकारियों के अनुसार बरामद शराब की कीमत बाजार में 1,500 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये प्रति बोतल तक है, जबकि कुल जब्त माल की कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है।

ड्यूटी चोरी के लिए बनाया गया फर्जी नेटवर्क
जांच में सामने आया है कि इस तस्करी सिंडिकेट ने कम से कम 58 फर्जी कंपनियां बनाई थीं, जिन्हें डमी कस्टम बॉन्ड कंपनियों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। इन कंपनियों के जरिए आयात की गई शराब को बिना कस्टम और एक्साइज ड्यूटी चुकाए रिटेल मार्केट में खपाया जाता था। शराब समुद्री रास्ते से भारत लाई जाती थी और पहले ओखला व गुरुग्राम के सरकारी कस्टम गोदामों में रखी जाती थी, जिसके बाद इसे निजी गोदामों में भेज दिया जाता था।

पूरे नेटवर्क की जांच जारी
एसआईटी अब इस तस्करी रैकेट से जुड़े अन्य लोगों और कंपनियों की भूमिका की जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस मामले में कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं।

Leave a Reply