Saturday, December 13

जब जिस्मानी रिश्तों पर विनोद खन्ना के बयान ने मचाई हलचल: महिलाओं के मामले में संत नहीं, मेरी भी शारीरिक जरूरतें हैं

अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज होते ही चर्चा में हैं। खासकर उनका FA9LA गाने पर किया गया डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लेकिन इस बीच उनके पिता विनोद खन्ना का एक पुराना वीडियो भी चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने अपने जिस्मानी रिश्तों और महिलाओं के साथ संबंधों पर खुलकर बात की थी।

This slideshow requires JavaScript.

यह वीडियो सालों पुराना है, लेकिन अब ‘रेडिट’ पर वायरल हो रहा है। विनोद खन्ना ने इसमें कहा था कि उनके कई अफेयर्स और महिलाओं संग संबंधों पर फैली अफवाहों को लेकर उन्हें सवाल उठाए जाते हैं। उन्होंने जवाब में स्पष्ट कहा:

“मैं कुंवारा था, और महिलाओं के मामले में मैं कोई संत नहीं हूं। मुझे भी दूसरों की तरह शारीरिक संबंधों की जरूरत होती है। महिलाओं के बिना हम यहां नहीं होते। जिस्मानी रिश्तों के बिना हम यहां नहीं होते, तो किसी को मेरे महिलाओं के साथ होने पर आपत्ति क्यों होनी चाहिए?”

विनोद खन्ना की निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रही। उन्होंने दो शादियां की थीं। पहली शादी गीतांजलि खन्ना से हुई, जिनसे उनके दो बेटे, अक्षय और राहुल, हैं। शादी 1975 में हुई थी और 1985 में तलाक हो गया। इसके बाद विनोद खन्ना संन्यास की ओर चले गए और ओशो आश्रम में रहने लगे। इसके बाद 1990 में उनकी दूसरी शादी कविता खन्ना से हुई।

वहीं, उनके बेटे अक्षय खन्ना रिश्तों को लेकर हमेशा चुप रहे। उन्होंने कभी शादी नहीं की और हमेशा सिंगल लाइफ को प्राथमिकता दी। अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया:

“मुझे बेफिक्री वाली जिंदगी जीना पसंद है। मुझे जिम्मेदारी पसंद नहीं है, और बच्चों की परवरिश से बड़ी कोई जिम्मेदारी नहीं होती। पत्नी या परिवार के प्रति जवाबदेही से बड़ी कोई जिम्मेदारी नहीं होती। मैं वह जिम्मेदारी नहीं चाहता। मैं अकेले खुश हूं, बिना किसी की चिंता किए। यह मेरे लिए एक शानदार जिंदगी है।”

इस पुरानी और नई पीढ़ी के विचारों के बीच का अंतर, बॉलीवुड के रिश्तों और निजी जिंदगी पर चल रही चर्चाओं को और भी रोचक बना देता है।

Leave a Reply