
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला क्षेत्र में शादीशुदा मंदिर पुजारी और एक महिला के बीच चल रहे कथित रिश्ते ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। कई दिनों से चल रहे विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि मामला निपटाने के लिए पंचायत बुलाई गई, लेकिन घंटों चली पंचायत भी किसी समाधान पर नहीं पहुंच सकी। महिला किसी भी हालत में पुजारी के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है, जिससे विवाद और गहरा गया है।
क्या है पूरा मामला?
गजरौला के एक मंदिर के विवाहित पुजारी पर आरोप है कि वह लंबे समय से एक अन्य महिला के साथ पति-पत्नी की तरह रह रहा था। महिला का दावा है कि—
- पुजारी ने उससे शादी का वादा किया था,
- उसके साथ पत्नी जैसा व्यवहार करता था,
- यहां तक कि उसके बच्चे के आधार कार्ड में पिता के नाम पर पुजारी ने ही अपना नाम दर्ज कराया था।
महिला का कहना है कि पुजारी की पत्नी को इस संबंध की जानकारी थी और काफी समय तक तीनों साथ रहते भी थे। लेकिन कुछ दिन पहले पुजारी ने अचानक महिला के साथ रहना बंद कर दिया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया।
महिला के गंभीर आरोप
महिला का आरोप है कि पुजारी अब वादे से मुकर रहा है। उसका कहना है कि—
“उसने मुझसे कहा था कि वह मुझे हमेशा अपने साथ रखेगा, बच्चे के दस्तावेज में भी अपना नाम लिखवाया है। अब पीछे हट रहा है। यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगी।”
महिला पंचायत और मंदिर समिति के सामने भी पुजारी के साथ रहने पर अड़ी है।
पुजारी का पक्ष—’झूठे आरोप, महिला जबरदस्ती साथ रहना चाहती है’
पुजारी ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा—
- वह महिला को 1 लाख रुपये पहले ही दे चुका है,
- उसने किसी तरह का शादी या साथ रखने का वादा नहीं किया,
- महिला जानबूझकर दबाव बनाकर उसके परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रही है।
पंचायत भी नहीं सुलझा पाई विवाद
मामला मोहल्ले में चर्चा का विषय बनते ही स्थानीय लोगों ने पंचायत बुलाई। लेकिन—
- महिला और पुजारी दोनों अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे,
- घंटों चली पंचायत में कोई समझौता नहीं हो पाया,
- मामला और उलझता चला गया।
पंचायत विफल होने के बाद अब तनाव बढ़ गया है और लोग पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस क्या कह रही है?
थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया—
“मामला अभी तक औपचारिक रूप से हमारे पास नहीं आया है। लिखित तहरीर मिलते ही जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
फिलहाल यह पूरा मामला गजरौला क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। स्थानीय लोग भी हैरान हैं कि यह विवाद कहां जाकर थमेगा।