
कोटा। पटना–अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस में गुरुवार को बड़ा हंगामा हो गया जब स्लीपर कोच में टिकट जांच के दौरान TTE और एक यात्री के बीच विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया। बिना टिकट सफर कर रहे यात्री को TTE ने थप्पड़ मार दिया, जिससे उसके चेहरे पर चोट आ गई। इसके बाद यात्रियों का गुस्सा भड़क गया और ट्रेन में अफरातफरी का माहौल बन गया।
इलाज के खर्च को लेकर भिड़े यात्री–TTE
थप्पड़ लगाने के बाद घायल यात्री ने TTE से इलाज के पैसे की मांग की, जिस पर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। कोच में मौजूद यात्रियों ने TTE को घेर लिया और मामले को लेकर जमकर हंगामा किया। देखते ही देखते स्थिति हाथ से निकलने लगी।
बचने के लिए TTE ने की चेन पुलिंग, महावीर जी स्टेशन पर ट्रेन रोकी
हंगामा बढ़ता देख TTE घबरा गया और बचने के लिए चेन पुलिंग कर ट्रेन को महावीर जी स्टेशन पर रोक दिया। ट्रेन रुकते ही TTE स्लीपर कोच से भागकर AC कोच में जा छिपा। गुस्साई भीड़ उसके पीछे दौड़ी, लेकिन AC कोच में प्रवेश न मिलने के कारण उसे पकड़ नहीं पाई।
स्टेशन मास्टर जब मौके पर पहुंचे, तो यात्रियों ने बताया कि चेन TTE ने खींची थी। हालांकि स्टेशन मास्टर ने उल्टा आरोप यात्रियों पर ही लगा दिया, जिससे विवाद और गहरा गया।
10 मिनट तक हंगामा, फिर ट्रेन आगे बढ़ी
करीब 10 मिनट तक कोच में अफरातफरी मची रही। इसके बाद ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया और सभी यात्री दौड़कर अपनी सीटों पर पहुंचे। घटना के दौरान ड्यूटी पर दो TTE मौजूद थे, जबकि यात्री के पास टिकट नहीं था।
ऑनलाइन शिकायत और वीडियो वायरल
यात्रियों ने कोटा मंडल के अधिकारियों से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें TTE और यात्री के बीच बहस साफ दिखाई दे रही है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यात्रियों का आरोप है कि TTE ने बेवजह मारपीट की, जबकि TTE का कहना है कि यात्री बिना टिकट था और अभद्रता कर रहा था।
जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।