Wednesday, December 10

रूस में जॉब के साथ मिलेगा परमानेंट रेजिडेंसी! सरकार ला रही नया स्किल वीजा

मॉस्को/नई दिल्ली: अगर आप रूस में जॉब करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। रूस अगले साल अप्रैल से नया स्किल वीजा प्रोग्राम लॉन्च करने जा रहा है, जिसके तहत विदेशी स्किल वर्कर्स और उनके परिवार तीन साल के लिए टेंपरेरी रेजिडेंसी या कुछ खास कैटेगरी में परमानेंट रेजिडेंसी प्राप्त कर सकते हैं।

This slideshow requires JavaScript.

कौन-कौन आवेदन कर सकेगा?

इस वीजा के तहत साइंटिफिक, आर्थिक, इंडस्ट्रियल, एजुकेशनल, कल्चरल, बिजनेस और स्पोर्ट्स जैसे क्षेत्रों के पेशेवर रूस में काम कर सकेंगे। इसके लिए न तो इमिग्रेशन कोटा की जरूरत होगी और न ही रूसी भाषा का टेस्ट।

वीजा प्रोग्राम कैसे काम करेगा?

  • आवेदन प्रक्रिया दो चरणों में होगी।
  • पहले चरण में विदेशी नागरिक को स्थापित एजेंसी के माध्यम से आवेदन करना होगा।
  • यदि आवेदन उपयुक्त पाया गया, तो दूसरे चरण में इमिग्रेशन अधिकारियों को टेंपरेरी या परमानेंट रेजिडेंसी के लिए आवेदन जमा करना होगा।
  • एजेंसी से मिली अप्रूवल एक साल के लिए वैध होगी। इस दौरान विदेशी नागरिक रूस में बिना वर्क परमिट जॉब कर सकेंगे

डिजिटल और तेज़ प्रोसेसिंग

आवेदन विदेशी नागरिक के गृह देश से डिजिटल रूप में फाइल किया जा सकता है। मंजूरी मिलने पर विदेशी नागरिक और उनके परिवार को रूस में प्रवेश के लिए एक साल का बिजनेस वीजा मिलेगा। आम तौर पर आवेदन 30 दिनों के भीतर प्रोसेस हो जाता है।

द्विपक्षीय समझौतों को बढ़ावा

यह पहल भारत और रूस के बीच हाल ही में हस्ताक्षरित गतिशीलता समझौतों को भी बढ़ावा देगी और दोनों देशों के पेशेवर और तकनीकी सहयोग को मजबूत करेगी।

Leave a Reply