Wednesday, December 10

तान्या मित्तल के बदले तेवर! पपाराज़ी और ड्राइवर पर फूटा गुस्सा, दर्शकों ने कहा—‘बस कर बहन, बिग बॉस खत्म हो गया’

‘बिग बॉस 19’ में मीठे बोल और सादगी भरे अंदाज़ के लिए पहचानी जाने वाली तान्या मित्तल शो से बाहर आने के बाद बिल्कुल अलग रूप में दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियोज़ में तान्या कभी पपाराज़ी से बहस करती नजर आ रही हैं तो कभी अपने ड्राइवर पर नाराज़गी जताती दिख रही हैं। इन वीडियोज़ ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है कि आखिर शो के बाद तान्या का व्यवहार क्यों बदल गया।

This slideshow requires JavaScript.

ड्राइवर पर बरसीं तान्या

एक वीडियो में तान्या अपनी कार में बैठते हुए ड्राइवर पर अचानक भड़क उठती हैं। वह कहती हैं—
“अबे क्यों कान पर बजा रहे हो? पागल है क्या? बहुत तेज चलाता है ये… मैं नहीं बैठूंगी इसकी गाड़ी में।”
इसके बाद वह अपने किसी साथी से कहती हैं कि ड्राइवर को दोबारा न भेजा जाए।

पपाराज़ी से भी दिखा उखड़ा मूड

एक अन्य वीडियो में पपाराज़ी द्वारा उनके स्टाफ को किनारे होने के लिए कहा जाता है, जिस पर तान्या तीखी प्रतिक्रिया देती हैं—
“मैंने बोला है, ऐसे नहीं बोलेगा कोई। ये मेरे भाई जैसा है, बहुत सालों से मेरे साथ है।”

105 दिनों के प्रेशर का हवाला

शो से बाहर आने के बाद तान्या ने अपनी मानसिक स्थिति का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा—
“105 दिन बहुत कुछ सहा है। दो-तीन दिन से सो नहीं रही हूं… डर लगता है कि फिर कहीं कोई चिल्लाने न लगे।”
उन्होंने यह भी बताया कि शो में रहने के दौरान उन्होंने “कॉन्टेंट देने की पूरी कोशिश की”, यहां तक कि “पेड़ों से बातें” भी कीं।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

तान्या के इन वीडियोज़ पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएँ तीखी रही हैं।
कई यूज़र्स ने लिखा—
“बस कर बहन, अब बिग बॉस खत्म हो गया है।”
एक अन्य कमेंट में कहा गया—
“ये पहले क्या बोल चुकी है, भूल गई है।”
कुछ ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा—
“आगरा में डॉक्टर है इस इलाज का।”
तो किसी ने तंज कसा—
“माते, अब कैरेक्टर से बाहर आ जाओ।”

Leave a Reply