बिहार चुनाव 2025: औरंगाबाद में सियासी ‘कोहराम’ की आहट — 6 सीटों पर उलटफेर के संकेत, एनडीए-महागठबंधन में कांटे की टक्कर!
औरंगाबाद (बिहार):बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के बाद अब नतीजों की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। एग्जिट पोल्स ने जहां राज्य में एनडीए की वापसी की भविष्यवाणी की है, वहीं औरंगाबाद जिला इस बार राजनीतिक भूकंप का केंद्र बनता दिख रहा है। जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों — गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुम्बा (एससी), औरंगाबाद और रफीगंज — पर मुकाबला इतना पेचीदा है कि परिणाम अप्रत्याशित हो सकते हैं।
2020 में महागठबंधन ने सभी छह सीटें जीतकर एनडीए का सूपड़ा साफ कर दिया था, लेकिन इस बार तस्वीर उलटती दिख रही है। बदलते जातीय समीकरण, स्थानीय मुद्दों और महिला मतदाताओं की बड़ी भागीदारी ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।
🔹 गोह विधानसभा सीट: बीजेपी की मजबूत चुनौती, आरजेडी की टक्कर
2020 में आरजेडी के भीम कुमार ने यह सीट जीती थी, लेकिन इस बार पार्टी ने अमरेंद्र कुमार को मैदान में उतारा है। वहीं बीज...









