
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में शुक्रवार सुबह मानवता को शर्मसार करने वाला वाकया सामने आया। पुपरी-बेनीपट्टी मुख्य पथ पर मछली लदी पिकअप गाड़ी की चपेट में आने से 16 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गाड़ी पलट गई और सड़क पर मछलियां बिखर गईं।
लोग शव की परवाह किए बिना मछली लूटते रहे
सड़क पर युवक का शव पड़ा रहा, लेकिन लोग मछली लूटने में व्यस्त रहे।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें लोगों की संवेदनहीनता स्पष्ट दिख रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लोग मछली को गमछे और झोले में डालते नजर आए।
युवक को कोचिंग के लिए जाना था
मृतक 16 वर्षीय युवक पुपरी में कोचिंग करने के लिए पैदल आ रहा था।
दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी हुआ, जिसे स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया।
समाचार लिखे जाने तक गाड़ी और शव मौके पर ही पड़े थे, पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी।
सोशल मीडिया पर उठी सवाल
वीडियो देखकर लोगों ने मानवता के अंत पर चिंता जताई।
अविनाश सिंह नामक व्यक्ति ने कहा: “समाज के लोगों में इंसानियत खत्म हो गई है।”
अन्य कई लोग भी संवेदनहीनता पर सवाल उठा रहे हैं।
संक्षेप: सीतामढ़ी की यह घटना दर्शाती है कि निजी स्वार्थ और लालच के चलते इंसानियत कितनी कमजोर पड़ सकती है।