
उन्नाव, मनीष सिंह: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बिचपरी गांव में एक अद्भुत घटना सामने आई है। गांव के ही एक निवासी अजय पाल को लगातार 25 दिनों तक सपने में खाटू श्याम दिखाई देते रहे और वे कहते रहे, “हमें बाहर निकालो और स्थापित करो।” शुरुआत में अजयपाल ने इसे हल्के में लिया, लेकिन सपना रोज आने लगा और उनकी नींद हराम हो गई।
इसके बाद अजयपाल ने अपने खेत में पीपल के पेड़ के नीचे खुदाई करवाई, जहाँ उन्हें पीली धातु से बनी खाटू श्याम की छोटी मूर्ति मिली। मूर्ति मिलने के बाद ग्रामीणों ने उसी स्थान पर ईंट बिछाकर इसे स्थापित किया और पूजा-अर्चना शुरू कर दी।
मूर्ति मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। लोग इसे देखने के लिए बिचपरी गांव पहुंचे और फूल-माला अर्पित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने लगे।
थाना प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि अजयपाल के खेत में खुदाई के दौरान मूर्ति मिली और उसे वहीं स्थापित किया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी संबंधित विभाग को दे दी गई है। एनबीटी ऑनलाइन इस खबर की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता।
यह घटना हसनगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है और स्थानीय लोगों के बीच इसे चमत्कारिक घटना के रूप में देखा जा रहा है।