
मुंबई, 15 जनवरी 2026: आमिर खान के बेटे जुनैद खान की तीसरी फिल्म ‘एक दिन’ का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। पोस्टर में जूनैद खान के साथ साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आ रही हैं। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया है।
फिल्म का फर्स्ट लुक मकर संक्रांति के मौके पर जारी किया गया। पोस्टर में दोनों बर्फबारी में आइसक्रीम खाते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके बीच रोमांटिक मोमेंट्स को खूबसूरती से कैप्चर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, “जिंदगी की उथल-पुथल में, प्यार तुम्हें ढूंढ लेगा… एक दिन।”
फिल्म के डायरेक्टर सुनील पांडे हैं, जबकि कहानी स्नेहा देसाई और स्पनंद मिश्रा ने लिखी है। प्रोड्यूसर आमिर खान, मंसूर खान और अपर्णा पुरोहित हैं। म्यूजिक राम संपत का है और लिरिक्स इरशाद कामिल द्वारा लिखे गए हैं। जूनैद खान खुद एसोसिएट प्रोड्यूसर भी हैं।
यह फिल्म 2016 की थाई फिल्म ‘वन डे’ का हिंदी रीमेक है और इसे थिएटर्स में 1 मई 2026 को रिलीज़ किया जाएगा।
जुनैद खान ने 2024 में ‘महाराज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इसके बाद 2025 में उनकी फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज़ हुई। अब ‘एक दिन’ उनकी तीसरी फिल्म होगी। साई पल्लवी हिंदी सिनेमा में ‘रामायण’ के बाद यह उनकी दूसरी फिल्म होगी।