
पटना: जानीपुर थाना क्षेत्र में माला देवी की हत्या का रहस्य पुलिस ने 48 घंटे में सुलझा लिया। जांच में सामने आया कि उनके पति सुबोध शर्मा ने अवैध संबंधों के शक में 25 लाख रुपए की सुपारी देकर पत्नी की हत्या कराई।
एसपी (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि माला देवी के कथित अवैध संबंध और वित्तीय लेन-देन को लेकर पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी तनाव में सुबोध शर्मा ने अपने पुराने परिचित कुणाल किशोर को हत्या की योजना में शामिल किया।
पुलिस ने बताया कि 11 जनवरी को माला देवी को जमीन दिखाने के बहाने गजवक मोहम्मदपुर बुलाया गया और सुनसान जगह पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए थे।
जांच के दौरान मोबाइल कॉल डिटेल, लोकेशन डेटा और संपर्क विश्लेषण के आधार पर सबसे पहले कुणाल किशोर को जहानाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। इसके बाद सुबोध शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
एसआईटी के नेतृत्व में चल रही जांच में हथियार की बरामदगी और अन्य सहयोगियों की पहचान पर जोर दिया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।