Wednesday, January 14

मैडम के ठुमकों ने खिलाई जेल की हवा! बेगूसराय में रेल ट्रैक पर रील बना युवक और महिला गिरफ्तार

 

This slideshow requires JavaScript.

 

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में रेलवे ट्रैक पर रील बनाना एक महिला और युवक को भारी पड़ गया। बरौनी-कटिहार रेल खंड के लखमीनियां स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर डांस करते हुए उनका वीडियो सामने आने के बाद आरपीएफ ने कार्रवाई की।

 

रेलवे ट्रैक पर रील बनाना पड़ा भारी

 

जान जोखिम में डालकर 28 दिसंबर 2025 को बने इस वीडियो की गंभीरता को देखते हुए बेगूसराय आरपीएफ ने जांच शुरू की। पता चला कि वीडियो में डांस कर रही महिला अरुणा देवी उर्फ रुबी कुमारी, और युवक गौरव कुमार, जबकि वीडियो शूट करने वाला युवक नीतीश कुमार है।

 

वीडियो 12 जनवरी को सोनपुर कंट्रोल रूम के पास पहुंचा और फिर आरपीएफ के हाथ लगा। इसके बाद तीनों के खिलाफ रेल क्षेत्र में अनधिकृत प्रवेश, रेल सुविधा में बाधा डालना और लापरवाही पूर्वक वीडियो बनाने का मामला दर्ज किया गया।

 

गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत

 

13 जनवरी को आरपीएफ थाने बुलाए जाने पर अरुणा देवी और गौरव कुमार थाने पहुंचे और अपनी पहचान व वीडियो बनाने की घटना स्वीकार की। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर रेल न्यायालय भेजा गया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

 

आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रेल ट्रैक पर डांस करते हुए वीडियो बनाने का मामला गंभीर है और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है, इसलिए सख्त कार्रवाई की गई।

 

Leave a Reply