
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। डबुआ सब्जी मंडी से सब्जी बेचकर फार्म हाउस लौट रहे दो बाइक सवार किसानों की सामने से आती तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में वे सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद दोनों किसान करीब आधे घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे, लेकिन किसी राहगीर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने की पहल नहीं की। बाद में एक राहगीर ने फोन करके परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंच कर साधन की व्यवस्था करके दोनों को बीके अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने वेदराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल किसान विनोद को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
शिकायतकर्ता मनोज, जो मूल रूप से यूपी के एटा जिले के गांव मिर्जापुर निवासी हैं, ने बताया कि वे और पड़ोसी विनोद सुबह बाइक से सब्जी बेचने डबुआ मंडी गए थे। लौटते समय गांव धौज बीज भंडार के पास सामने से लाल रंग की कार ने लापरवाही से टक्कर मार दी। दोनों किसान दूर उछलकर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजन आरोप लगाते हैं कि बीके अस्पताल में घायल विनोद को केवल एक बोतल लगाकर पल्ला झाड़ दिया गया और शाम तक कोई डॉक्टर देखने नहीं आया। अंततः परिजन उसे गोंछी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवा सके।
मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी चालक की तलाश कर रही है।