
नई दिल्ली/विदेश: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘सोनू’ यानी पलक सिधवानी अपने स्टाइलिश लुक्स की वजह से फिर सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में पलक ने अपनी वेकेशन फोटोज़ शेयर कीं, जिनमें वह एक से बढ़कर एक ग्लैमरस और ट्रेंडी अंदाज में नजर आईं।
ब्रालेट और स्कर्ट में दिखाया स्टाइल:
पलक ने पर्पल ब्रालेट टॉप के साथ वाइट स्कर्ट पहनकर ग्लैमरस और क्यूटनेस का तड़का लगाया। ब्रालेट में प्लीट्स और सर्कल रिंग का डिजाइन, वाइट स्कर्ट पर लेस रफल डिटेलिंग, और एसेसरीज जैसे बीड्स ब्रेसलेट, वेस्ट चेन और शेल्स चोकर ने उनके लुक को और खास बनाया।
जींस और ब्रालेट का ट्रेंडी कम्बिनेशन:
इसी ब्रालेट को पलक ने लाइट ब्लू डेनिम जींस और वाइट क्रश्ड फैब्रिक की शर्ट के साथ स्टाइल किया। ओपन शर्ट, प्रिंटेड स्कार्फ और पिंक लिप्स के साथ उनका अंदाज पूरी तरह किलर नजर आया।
जालीदार और ढीली–ढाली ड्रेस में स्टाइल का जलवा:
पलक की जालीदार शॉर्ट ड्रेस, ब्लैक हॉल्टर नेक अंडरड्रेस के साथ, उनके टीज एलिमेंट को हाइलाइट कर रही थी। वहीं, वाइट ढीली-ढाली शर्ट में उन्होंने प्लंजिंग वी नेक और पिंक ब्रालेट के साथ लुक को पूरा किया।
प्लाजो सेट में यूनिक स्टाइल:
ब्लैक और वाइट प्लाजो सेट्स में पलक का स्टाइलिश अंदाज देखने लायक था। ब्रालेट टॉप और कलरफुल प्लाजो के कॉम्बिनेशन ने उनके लुक में यूनिक एलिमेंट जोड़ा।
वेकेशन में फिटनेस भी रही साथ:
पलक ने योगा और एक्सरसाइज के दौरान भी स्टाइल को ध्यान में रखा। ग्रे ट्रैक पैंट्स और स्पोर्ट्स ब्रा में वह खुले आसमान के नीचे अपनी फिटनेस और अदाओं का जादू बिखेरती दिखीं।
फैन्स सोशल मीडिया पर पलक के इस ग्लैमरस और स्टाइलिश वेकेशन लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं।