Saturday, January 10

जोमैटो के दीपेंदर गोयल ने ‘टेंपल’ डिवाइस पर तोड़ी चुप्पी, कहा—अभी प्री-ऑर्डर की खबरें बेबुनियाद

जोमैटो के को-फाउंडर और सीईओ दीपेंदर गोयल के नए स्टार्टअप की चर्चित डिवाइस टेंपल’ को लेकर चल रही अटकलों पर अब खुद दीपेंदर गोयल ने स्थिति साफ कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही प्री-ऑर्डर और जल्द लॉन्च की खबरों को उन्होंने पूरी तरह गलत और भ्रामक बताया है।

This slideshow requires JavaScript.

दरअसल, हाल ही में बिजनेस इंफ्लुएंसर राज शमानी के करीब साढ़े चार घंटे लंबे पॉडकास्ट में दीपेंदर गोयल को यह डिवाइस पहने देखा गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि ‘टेंपल’ लगभग तैयार है और जल्द बाजार में आने वाली है। कुछ लोगों ने तो इसके प्री-ऑर्डर शुरू होने का दावा भी कर दिया।

दीपेंदर गोयल का साफ संदेश

अपने ताजा सोशल मीडिया पोस्ट में दीपेंदर गोयल ने कहा,

“मैं सभी डॉक्टरों और इंफ्लुएंसर्स को स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमने अभी तक ‘Temple’ को लेकर कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की है। न तो इसका कोई बेंचमार्किंग डेटा साझा किया गया है और न ही यह डिवाइस पब्लिक प्रीव्यू के लिए तैयार है।”

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अभी इस डिवाइस पर काफी काम किया जाना बाकी है और इसके सार्वजनिक प्रदर्शन में अभी समय लगेगा। साथ ही उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि वे किसी भी तरह की अनवैलिडेटेड या अपुष्ट डिवाइस खरीदने से बचें।

प्री-ऑर्डर की खबरें गलत

दीपेंदर गोयल ने यह भी स्पष्ट किया कि

  • फिलहाल टेंपल’ के लिए कोई प्री-ऑर्डर नहीं लिए जा रहे हैं
  • अगर भविष्य में इसे बेचने का फैसला किया गया, तो उससे पहले
    • इसकी पूरी वैज्ञानिक जानकारी
    • रिसर्च और वैलिडेशन
    • और इसके काम करने के तरीकों को सार्वजनिक किया जाएगा

उन्होंने लोगों में दिख रही उत्सुकता के लिए धन्यवाद देते हुए भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को समर्थन देने की अपील भी की।

पॉडकास्ट से क्यों बढ़ी चर्चा

‘टेंपल’ को लेकर चर्चा इसलिए तेज हुई क्योंकि राज शमानी के पॉडकास्ट में दीपेंदर गोयल ने इसे कान और आंख के बीच लगाए रखा था। तभी से यह माना जाने लगा कि डिवाइस पूरी तरह तैयार है। हालांकि, अब गोयल ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि कंपनी किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहती

किस काम आएगी ‘टेंपल’ डिवाइस

माना जा रहा है कि ‘टेंपल’ के जरिए दीपेंदर गोयल की कंपनी हेल्थ-टेक सेक्टर में कदम रख सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,

  • यह डिवाइस दिमाग में रक्त प्रवाह (Brain Blood Flow) की रियल-टाइम मॉनिटरिंग करेगी
  • इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल होगा
  • डिवाइस में चार सेंसर लगे होंगे, जो ब्रेन ब्लड फ्लो से जुड़े डेटा को ट्रैक करेंगे

हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इन दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

निष्कर्ष

दीपेंदर गोयल के बयान से साफ है कि टेंपल’ अभी विकास के शुरुआती या मध्य चरण में है। न तो इसकी लॉन्च डेट तय है और न ही प्री-ऑर्डर शुरू हुए हैं। कंपनी पूरी रिसर्च और वैज्ञानिक जांच के बाद ही इस डिवाइस को बाजार में लाने की योजना बना रही है।

 

Leave a Reply