
नई दिल्ली, 10 जनवरी 2026 – प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना (PMMVY) के तहत नए नामांकनों में तेजी देखने को मिली है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने जानकारी दी कि 21 मई 2025 से शुरू हुई फेशियल रिकॉग्निशन (चेहरे की पहचान) सत्यापन प्रक्रिया के तहत अब तक 17.82 लाख लाभार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है।
इसके अलावा आंगनवाड़ी केंद्रों में टेक होम राशन से जुड़े 4.73 करोड़ लाभार्थियों में से 31 दिसंबर 2025 तक 4.51 करोड़ लाभार्थियों ने अपना ई-केवाईसी और फेस मैचिंग पूरा कर लिया है।
पंखुड़ी पोर्टल: डिजिटल सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने एक नया डिजिटल पोर्टल पंखुड़ी लॉन्च किया। इसे एक सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया गया है, जो महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों, एनआरआई, गैर-सरकारी संगठनों, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) डोनर्स और सरकारी एजेंसियों को एक ही जगह लाता है।
पोर्टल का उद्देश्य सभी तरह के योगदानों को एक जगह सुव्यवस्थित रखना और पारदर्शिता तथा जवाबदेही सुनिश्चित करना है। इसके जरिए योगदानकर्ता रजिस्ट्रेशन के बाद सरकार की पहलों की पहचान कर सकते हैं, प्रस्ताव पेश कर सकते हैं और अनुमोदन प्रक्रिया के तहत योगदान की स्थिति का पता लगा सकते हैं।
सरकार का कहना है कि यह डिजिटल इकोसिस्टम तीन महत्वपूर्ण पहलों—मिशन सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0, मिशन वात्सल्य और मिशन शक्ति—के कार्यान्वयन में सहयोग देगा।