Saturday, January 10

अमिताभ बच्चन सूरत में फैंस की भीड़ में फंसे, बंगले का कांच टूटा

सूरत। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में सूरत पहुंचे और इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के तीसरे सीजन के उद्घाटन में हिस्सा लिया। एयरपोर्ट से निकलकर एक बड़े बिजनेसमैन के बंगले की ओर जाते समय अमिताभ को भारी फैंस की भीड़ ने घेर लिया। इस दौरान कुछ बेकाबू फैंस ने बंगले का कांच तोड़ दिया।

This slideshow requires JavaScript.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन चारों ओर से फैंस की भीड़ में फंसे हुए हैं। पुलिस सुरक्षा में उन्हें रास्ता दिलाने की पूरी कोशिश करती दिखी, लेकिन हालात पूरी तरह धक्कामुक्की वाले बने।

वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने फैंस की इस हरकत पर नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा, “उन्हें प्लीज अकेला छोड़ दो, वो 83 साल के हैं।”, जबकि दूसरे ने कहा, “एक्टर होने के साथ-साथ इंसान भी हैं, प्लीज ऐसा मत करो।”

यह पहली बार नहीं है जब सेलिब्रिटीज को इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले विराट कोहली, निधि अग्रवाल और अल्लू अर्जुन भी भारी भीड़ के बीच फंस चुके हैं। दिसंबर 2025 में हैदराबाद में निधि अग्रवाल फैंस के बीच फंस गई थीं, जबकि अल्लू अर्जुन और पत्नी स्नेहा रेड्डी भीड़ के बीच घिर गए थे।

इस तरह की घटनाओं से साफ है कि भारी भीड़ में सुरक्षा की उचित व्यवस्था न होने पर सेलिब्रिटीज के लिए खतरा बढ़ जाता है।

 

Leave a Reply