Saturday, January 10

जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी ने मचाया कहर: 1 मौत, 11 गंभीर घायल

 

This slideshow requires JavaScript.

 

जयपुर: गुलाबी नगरी जयपुर में शुक्रवार रात पत्रकार कॉलोनी के खरबास सर्किल के पास तेज रफ्तार ऑडी कार ने आतंक मचा दिया। सड़क किनारे ठेले और थड़ी पर चाट-पकौड़ी का आनंद ले रहे लोग अपनी आंखों के सामने मौत का मंजर देख गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

घटनास्थल का मंजर:

सफेद ऑडी कार डिवाइडर से टकराने के बाद भी नहीं रुकी और लगभग 30 मीटर तक मौत का तांडव मचाती रही। चश्मदीदों ने बताया कि सड़क खून से लथपथ हो गई और लोग प्लेट हाथ में लिए खड़े थे, तभी हादसा हो गया।

 

परिवारों की रोजी-रोटी उजड़ गई:

हादसे में घायल हुए लोगों के परिवारों की कमर टूट गई। अस्पताल में दम तोड़ने वाले रमेश के परिवार के लिए यह रात अंधकारमय और कभी न खत्म होने वाली साबित हुई। घटनास्थल पर पलटी हुई गाड़ियां, टूटे कांच और बिखरा सामान ऑडी चालक की तेज रफ्तार का सबूत दे रहे हैं।

 

व्यवस्था पर सवाल:

हादसे के बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि रात के समय पुलिस की कम मौजूदगी और खाली सड़कें रईसजादों के लिए ‘पर्सनल रेस ट्रैक’ बन जाती हैं। शुरुआती जांच में पता चला कि हादसे वाली ऑडी पर केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव का रजिस्ट्रेशन नंबर लगा है, और यह किसी व्यक्ति के बजाय एक ट्रस्ट के नाम पर पंजीकृत है।

 

आगे की कार्रवाई:

अधिकारियों ने कहा कि हादसे की गहन जांच की जा रही है। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस पूरे मामले में उच्चस्तरीय जांच कर रही है।

 

Leave a Reply