Saturday, January 10

BCCL IPO पर निवेशकों का जबरदस्त उत्साह, पहले दिन ही 8 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन

मुंबई: कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (Bharat Coking Coal Limited – BCCL) के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। शुक्रवार को सुबह 10 बजे खुलते ही इस IPO के शेयरों के लिए बोली लगाने की होड़ मच गई। केवल आधे घंटे के भीतर ही शेयर बिक गए और पहले दिन शाम तक IPO 8.08 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया।

This slideshow requires JavaScript.

छोटेबड़े सभी निवेशक जुड़े
बीसीसीएल IPO में निवेशकों की इतनी बढ़ी दिलचस्पी रही कि कंपनी द्वारा ऑफर किए गए 34.69 करोड़ शेयरों की तुलना में लगभग 280 करोड़ शेयरों के लिए बोली लग चुकी थी। इसमें रिटेल निवेशकों (RIIs) और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) दोनों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।

ग्रे मार्केट प्रीमियम में तेजी
निवेशकों के इस उत्साह को देखते हुए ग्रे मार्केट में BCCL शेयर IPO प्राइस से 43.48% अधिक प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। इससे संकेत मिलता है कि लिस्टिंग के दिन शेयर की कीमत में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है।

सब्सक्रिप्शन की विस्तृत स्थिति

  • रिटेल इन्वेस्टर्स: 13.85 करोड़ शेयरों के लिए 9.26 गुना सब्सक्रिप्शन
  • नॉनइंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स: 5.93 करोड़ शेयरों के लिए 16.39 गुना सब्सक्रिप्शन
  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs): 7.91 करोड़ शेयरों का लगभग 30% ही सब्सक्राइब

विशेषज्ञों के अनुसार QIBs आम तौर पर IPO के आखिरी दिनों में ही बोली लगाते हैं, इसलिए शुरुआती दिन कम सब्सक्रिप्शन होना सामान्य है।

IPO की अवधि और अन्य जानकारी
BCCL IPO 13 जनवरी 2026 तक खुला रहेगा। IPO का कुल आकार लगभग 1,071 करोड़ रुपये है और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) है, यानी कोल इंडिया अपने कुछ शेयर बेच रही है। शेयर की कीमत प्रति शेयर 21 से 23 रुपये तय की गई है। निवेशकों को कम से कम 600 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। यह शेयर NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध किए जाएंगे।

 

Leave a Reply