
नई दिल्ली: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव और साल के अंत की वित्तीय जरूरतों के चलते दिसंबर महीने में डेट म्यूचुअल फंड (Debt MF) से लगभग ₹1.32 लाख करोड़ की बड़ी निकासी हुई। वहीं, छोटे निवेशकों ने SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए निवेश का नया रिकॉर्ड कायम किया।
इक्विटी म्यूचुअल फंड में गिरावट:
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 6% गिरकर ₹28,054 करोड़ रह गया। इसके कारण इंडस्ट्री की कुल संपत्ति भी नवंबर के 80.80 लाख करोड़ रुपये से घटकर 80.23 लाख करोड़ रुपये रह गई। इस गिरावट की मुख्य वजह Debt स्कीम्स से बड़े पैमाने पर पैसा निकालना रही।
SIP का जादू जारी:
दिसंबर में SIP निवेश ₹31,000 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो नवंबर के ₹29,445 करोड़ से अधिक है। आनंद राठी वेल्थ के जॉइंट CEO फिरोज अजीज ने बताया कि साल 2025 में कुल SIP निवेश ₹3.34 लाख करोड़ रहा, जो दर्शाता है कि निवेशक भरोसेमंद तरीकों में पैसा लगाना पसंद कर रहे हैं।
सोने में निवेश बढ़ा:
दिसंबर में गोल्ड ETF में ₹11,647 करोड़ का भारी निवेश हुआ, जबकि नवंबर में यह सिर्फ ₹3,742 करोड़ था। साल 2025 में सोने ने 70% से अधिक रिटर्न दिया। विशेषज्ञों के मुताबिक, साल के अंत में कंपनियां टैक्स और अन्य वित्तीय जरूरतों के लिए पैसा निकालती हैं, इसलिए दिसंबर में डेट फंड से निकासी होना सामान्य माना जाता है।