
शिवहर (बिहार): बिहार सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी नीति के तहत स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने सोमवार को शिवहर जिले में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। इस दौरान पुरानहिया ब्लॉक में तैनात राजस्व कर्मचारी रामकृत महतो को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
एसवीयू के अनुसार, रामकृत महतो ने भूमि अभिलेखों में उत्परिवर्तन करने के एवज में 10,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस संबंध में गोपनीय सूचना मिलने के बाद सतर्कता विभाग ने गुप्त सत्यापन किया और शिकायत को सही पाया।
फिर एसवीयू के पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार और संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। 5 जनवरी, 2026 को शाम लगभग 6:30 बजे, शिकायतकर्ता ने आरोपी को राशि सौंपते ही सतर्कता दल ने तुरंत छापा मारा और रामकृत महतो को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
भ्रष्टाचार पर सख्त अंकुश
सतर्कता अधिकारियों ने बताया कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह गिरफ्तारी राज्य सरकार के भ्रष्टाचार रोकने के संकल्प को रेखांकित करती है, खासकर राजस्व विभाग में भूमि संबंधी कार्यों में रिश्वतखोरी पर अंकुश लगाने के प्रयासों को।
इससे पहले, 2 जनवरी को नवादा जिले में सतर्कता विभाग ने अकबरपुर पुलिस स्टेशन में तैनात सब-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को 25,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। यह मामला पटना स्थित सतर्कता विभाग के मुख्यालय में वारिसलीगंज, नवादा निवासी विकास कुमार की शिकायत पर शुरू हुआ था।
सतर्कता विभाग का कहना है कि सुनियोजित तरीके से चलाए गए जाल के तहत भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़ा जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।