Saturday, January 3

16 साल बाद फिर बजेगा ‘बैंड बाजा बारात’ का बैंड, बड़े पर्दे पर लौटेगी रणवीर–अनुष्का की यादगार केमिस्ट्री

 

This slideshow requires JavaScript.

रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी ‘बैंड बाजा बारात’ एक बार फिर दर्शकों के दिलों की धड़कन बढ़ाने को तैयार है। साल 2010 में रिलीज़ हुई यह फिल्म 16 साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। मल्टीप्लेक्स चेन PVR और INOX ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि फिल्म 16 जनवरी 2026 से देशभर के चुनिंदा सिनेमाघरों में री-रिलीज की जाएगी।

 

PVR Cinemas के ऑफिशियल सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया,

“रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा और एक ऐसी रोमांटिक कॉमेडी जो कभी पुरानी नहीं होती। ‘बैंड बाजा बारात’ बड़े पर्दे पर वापस आ गई है। फिर से इनकी मस्ती और प्यार का जश्न मनाइए।”

 

रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म, जिसने बदली किस्मत

 

‘बैंड बाजा बारात’ रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म थी, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। फिल्म में रणवीर और अनुष्का ने दिल्ली के वेडिंग प्लानर्स बिट्टू शर्मा और श्रुति कक्कड़ का किरदार निभाया था। दोस्ती, प्रोफेशनल टकराव और प्यार के इर्द-गिर्द घूमती कहानी ने युवाओं को खास तौर पर खूब आकर्षित किया था।

 

बजट से ज्यादा कमाई, गानों ने भी मचाया था धमाल

 

मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट करीब 15 करोड़ रुपये था। रिलीज़ के वक्त फिल्म ने भारत में 17.09 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जबकि दुनियाभर में लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके गाने, संवाद और हल्की-फुल्की कहानी आज भी दर्शकों को याद है।

 

री-रिलीज से मेकर्स को फिर मुनाफे की उम्मीद

 

पिछले साल ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अब मेकर्स को उम्मीद है कि ‘बैंड बाजा बारात’ भी बॉक्स ऑफिस पर दोबारा रंग जमाएगी। खासकर रणवीर सिंह की मौजूदा लोकप्रियता को देखते हुए फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है।

 

‘धुरंधर’ की सफलता के बीच फैंस को मिला सरप्राइज

 

गौरतलब है कि रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ की ऐतिहासिक सफलता का जश्न मना रहे हैं। यह फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है और अब तक 1162 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है। ऐसे में उनकी पहली फिल्म का दोबारा बड़े पर्दे पर आना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं।

 

 

Leave a Reply