Saturday, January 24

न्यूजीलैंड में नर्स बनना चाहते हैं? जानें पूरा प्रोसेस और कोर्स की डिटेल्स

 

This slideshow requires JavaScript.

न्यूजीलैंड दुनिया के उन देशों में से है, जहां विदेशी छात्रों के लिए नर्सिंग की पढ़ाई और जॉब दोनों के अवसर काफी आकर्षक हैं। भारतीय छात्रों के बीच भी यहां नर्सिंग की पढ़ाई का क्रेज बढ़ रहा है, क्योंकि हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स की मांग लगातार बढ़ रही है।

 

विशेष रूप से, नर्सिंग की जॉब ग्रीन लिस्ट में शामिल है, यानी यहां काम करने वाले नर्सों को पर्मानेंट रेजिडेंसी (PR) मिलने का भी मौका होता है।

 

नर्स बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होगा?

न्यूजीलैंड में नर्स बनने के लिए बैचलर ऑफ नर्सिंग (BN) कोर्स करना आवश्यक है। यह तीन साल का कोर्स है, जिसे पूरी करने के बाद छात्रों को 3 साल का पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा भी मिलता है, जिससे देश में नौकरी करना आसान हो जाता है। इसके अलावा, इच्छुक छात्र मास्टर ऑफ नर्सिंग का कोर्स भी कर सकते हैं।

 

एडमिशन की शर्तें:

 

12वीं साइंस स्ट्रीम से पास होना ज़रूरी है।

न्यूनतम 70-75% अंक होना चाहिए।

बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स का ज्ञान आवश्यक है।

अंग्रेजी भाषा में दक्षता दिखाने के लिए IELTS में कम से कम 6.5 बैंड स्कोर होना चाहिए।

न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए।

 

नर्स कैसे बनें?

एडमिशन की शर्तें पूरी करने के बाद, छात्र किसी न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ नर्सिंग कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। यूनिवर्सिटी एडमिशन ऑफर लेटर जारी करेगी, जिसके जरिए स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

 

कोर्स के दौरान छात्र को 1100 घंटे का क्लिनिकल प्रैक्टिकल अनुभव प्राप्त करना होगा, जो अस्पताल और नर्सिंग सेटअप में काम करके हासिल होता है। कोर्स के अंतिम सेमेस्टर में यूनिवर्सिटी छात्र को न्यूजीलैंड नर्सिंग काउंसिल के लिए नॉमिनेट करेगी। इसके बाद छात्र को स्टेट फाइनल एग्जामिनेशन पास करना होगा। कुछ जगहों पर एनुअल प्रैक्टिसिंग सर्टिफिकेट भी लेना पड़ता है। इन सभी प्रक्रियाओं के बाद छात्र रजिस्टर्ड नर्स बनकर न्यूजीलैंड में जॉब शुरू कर सकता है।

 

 

Leave a Reply