
सोमवार को सर्राफा बाजार में जबरदस्त उतार–चढ़ाव देखने को मिला। सुबह जहां सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर बढ़ती नजर आईं, वहीं दोपहर होते-होते दोनों कीमती धातुओं में जोरदार गिरावट आ गई। कुछ ही घंटों में सोना करीब 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क गया, जिससे निवेशकों में हलचल मच गई।
एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोने का फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट दोपहर करीब 4 बजे 1523 रुपये की गिरावट के साथ 1,38,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को सोने ने 1,40,465 रुपये का नया ऑल-टाइम हाई छुआ था। लगातार तेजी के बाद निवेशकों द्वारा की गई मुनाफावसूली को इस गिरावट की बड़ी वजह माना जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव दबाव में रहे। पिछले सप्ताह ऐतिहासिक स्तर छूने के बाद सोना 4,500 डॉलर प्रति औंस के नीचे फिसल गया। सोमवार दोपहर यह करीब 4,496.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो शुक्रवार के मुकाबले करीब 1.24 प्रतिशत कम है।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट (वाइस प्रेसिडेंट) जतिन त्रिवेदी के मुताबिक, सोना अब भी लंबी अवधि में मजबूत तेजी वाले दायरे में बना हुआ है। हालांकि, फिलहाल मोमेंटम इंडिकेटर्स थोड़े समय के लिए ठहराव का संकेत दे रहे हैं। विशेषज्ञों की सलाह है कि निवेशक तेजी में बेचने के बजाय गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाएं।
उन्होंने यह भी बताया कि रुपये की सापेक्षिक मजबूती के कारण एमसीएक्स पर सोने के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार (कॉमेक्स) की तुलना में कुछ कमजोर नजर आए। हालांकि वैश्विक स्तर पर सोने को लेकर सेंटिमेंट अब भी मजबूत बना हुआ है और अगर रुपये में दोबारा कमजोरी आती है, तो घरेलू बाजार में कीमतों में फिर उछाल देखने को मिल सकता है।
चांदी में भी जोरदार टूट
सोने के साथ-साथ चांदी ने भी निवेशकों को बड़ा झटका दिया। एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी में महज एक घंटे के भीतर 21,000 रुपये प्रति किलो की भारी गिरावट दर्ज की गई। मुनाफावसूली के चलते चांदी का भाव इंट्राडे में 2,33,120 रुपये प्रति किलो तक गिर गया, जबकि सोमवार सुबह यह ढाई लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई थी।