Monday, December 29

थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड मुकुट के टुकड़े बरामद, तीसरे आरोपी की तस्वीर जारी सूचना देने पर इनाम की घोषणा

 

This slideshow requires JavaScript.

 

बिहार के गोपालगंज जिले स्थित प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में हुई सनसनीखेज चोरी के मामले में पुलिस को आंशिक सफलता मिली है। पुलिस ने इस कांड में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से खंडित मुकुट के कुछ अंश बरामद किए हैं। हालांकि मंदिर से चोरी किए गए बेशकीमती सोने के हार, मुकुट और चांदी की छतरी अब तक बरामद नहीं हो सकी है।

 

तीसरे चोर की तलाश तेज, फोटो जारी

 

मामले में फरार तीसरे आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। गोपालगंज पुलिस ने फरार आरोपी शरीफ आलम की तस्वीर जारी कर दी है और उसकी गिरफ्तारी में सहयोग करने वालों के लिए इनाम की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार शरीफ आलम गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-28, अरार मोड़ का निवासी है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

 

कई इलाकों में सघन छापेमारी

 

रविवार देर शाम से सोमवार तड़के तक गोपालगंज शहर और आसपास के इलाकों में पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने मेटल डिटेक्टर की मदद से कई स्थानों पर जमीन की खुदाई भी कराई, ताकि चोरी गए आभूषण और अन्य सामान बरामद किए जा सकें। अरार मोड़ और बहोरा टोला क्षेत्र में बगीचों और कबाड़ी स्थलों के आसपास विशेष तलाशी ली गई।

 

अब तक क्या-क्या मिला

 

छापेमारी के दौरान पुलिस को चोरी किए गए बिजली के तार, प्लास्टिक की रस्सी, कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामान मिले हैं, लेकिन मंदिर से चोरी गए बहुमूल्य आभूषण अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

 

पहले ही हो चुकी है दो आरोपियों की गिरफ्तारी

 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले में पहले ही गाजीपुर के जमानिया निवासी दीपक राय और मोतिहारी निवासी इजमामुल आलम को गिरफ्तार किया है। इजमामुल आलम पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसी के पास से मुकुट के कुछ टूटे हुए हिस्से बरामद किए गए थे।

 

गैस कटर से तोड़ा गया था गर्भगृह का ताला

 

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 17 और 18 दिसंबर की रात चोरों ने गैस कटर से मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़ा और मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने का हार, मुकुट, चांदी की छतरी तथा दानपेटी से नकदी चोरी कर ली। इस गंभीर मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है।

 

यूपी और बिहार में सर्च ऑपरेशन

 

पुलिस चोरी गए सामानों की बरामदगी के लिए बिहार के कई जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

 

Leave a Reply