Thursday, December 25

हरियाणा में 19 दिन बंद रहेंगे स्कूल, 1 जनवरी से शीतकालीन अवकाश घोषित

 

This slideshow requires JavaScript.

चंडीगढ़। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (विंटर वेकेशन) की घोषणा कर दी है। शिक्षा विभाग के अनुसार, 1 जनवरी 2026 से 16 जनवरी 2026 तक राज्य के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। स्कूल 16 जनवरी (शुक्रवार) से दोबारा खोले जाएंगे।

 

यह जानकारी विद्यालय शिक्षा निदेशालय, हरियाणा द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में दी गई है। विभाग ने सभी स्कूलों से आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा है।

 

दिसंबर में पहले ही मिलेंगी 4 दिन की छुट्टियां

 

विंटर वेकेशन शुरू होने से पहले ही दिसंबर के आखिरी सप्ताह में स्कूलों में लगातार छुट्टियां रहेंगी।

 

25 दिसंबर – क्रिसमस

26 दिसंबर – शहीद उधम सिंह जयंती

27 दिसंबर – गुरु गोबिंद सिंह जयंती

28 दिसंबर – रविवार

 

इन छुट्टियों के कारण विंटर वेकेशन से पहले ही स्कूल चार दिन बंद रहेंगे। इसके बाद सीधे 1 जनवरी से शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। इस तरह कुल मिलाकर 19 दिन तक स्कूल बंद रहेंगे।

 

बोर्ड छात्रों को स्कूल बुलाया जा सकता है

 

शिक्षा निदेशालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूल बुलाया जा सकता है।

CBSE, ICSE समेत अन्य बोर्ड्स के नियमों के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा या अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के लिए निर्धारित शेड्यूल के तहत छात्रों को विद्यालय आना पड़ सकता है। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को स्कूल से मिलने वाले निर्देशों पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

 

दिल्ली में भी 15 दिन की सर्दी की छुट्टियां

 

हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली में भी स्कूलों की सर्दी की छुट्टियां 1 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक रहने की संभावना है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय के जारी एकेडमिक कैलेंडर में इसकी जानकारी दी गई है।

 

 

Leave a Reply