
नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए करीब 2.58 लाख उम्मीदवार अब अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
CAT 2025 परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को देश के 170 शहरों के 339 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस वर्ष परीक्षा में कुल 86 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है।
ऐसे करें CAT 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं
होमपेज पर मौजूद ‘CAT 2025 Score Card Login’ लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें
स्क्रीन पर CAT 2025 का स्कोरकार्ड दिखाई देगा
स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें
रिजल्ट के बाद क्या है अगला चरण?
CAT रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरणों से गुजरना होगा, जिसमें
राइटिंग एबिलिटी टेस्ट (WAT)
ग्रुप डिस्कशन (GD)
पर्सनल इंटरव्यू (PI)
शामिल हैं।
पर्सनल इंटरव्यू में उम्मीदवारों की सोचने की क्षमता, कम्युनिकेशन स्किल, आत्मविश्वास और मैनेजमेंट योग्यता का आकलन किया जाएगा। साथ ही यह भी परखा जाएगा कि छात्र विभिन्न परिस्थितियों में कैसे निर्णय लेते हैं और समस्याओं का समाधान कैसे करते हैं।
आंसर-की से जुड़ी जानकारी
IIM ने CAT 2025 की प्रोविजनल आंसर-की 4 दिसंबर को जारी की थी, जिस पर 8 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई थीं। ऑब्जेक्शन विंडो 10 दिसंबर को बंद कर दी गई थी। प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई, जिसके आधार पर यह परिणाम घोषित किया गया है।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आगे की चयन प्रक्रिया और IIMs की कॉल लिस्ट से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।