Tuesday, December 23

बांग्लादेश को भारत का करारा जवाब, उच्चायुक्त को तलब कर जताई नाराजगी

 

This slideshow requires JavaScript.

ढाका/नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश संबंधों में हाल ही में बढ़ती तनाव की हवा अब और गहरी होती दिख रही है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को विदेश मंत्रालय में तलब किया। ढाका में मंगलवार सुबह हुई इस बैठक में बांग्लादेशी अधिकारियों ने भारत में बांग्लादेशी मिशनों के आसपास हाल ही में हुई कथित हिंसक प्रदर्शन की चिंता जताई।

बांग्लादेश के विदेश सचिव असद आलम सियाम ने प्रणय वर्मा से भारत के विभिन्न हिस्सों में बांग्लादेशी मिशनों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। यह इस महीने ही दूसरी बार है जब प्रणय वर्मा को ढाका बुलाया गया है।

जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह भारत ने भी बांग्लादेश के हाई कमिश्नर एम. रियाज हामिदुल्लाह को नई दिल्ली में तलब किया था। इस तरह दोनों देशों के उच्चायुक्तों की बार-बार बुलावट से द्विपक्षीय संबंधों में नई तनाव की स्थिति बन गई है।

विवाद का कारण
17 दिसंबर को नई दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के सामने कुछ संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। इसमें बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के मुद्दे को उठाया गया। बांग्लादेश सरकार ने इसे गंभीरता से लिया और भारत से अपने मिशनों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

भारत सरकार ने साफ किया है कि बांग्लादेशी मिशनों की सुरक्षा को लेकर ढाका की चिंता निराधार है। भारत ने वियना संधि के अनुरूप अपने क्षेत्र में सभी विदेशी मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है और बांग्लादेश में हिंसा और उथल-पुथल पर लगातार नजर रखी जा रही है।

विशेष टिप्पणी: इस घटनाक्रम ने दोनों पड़ोसी देशों के रिश्तों में पहले से मौजूद तनाव को और बढ़ा दिया है। शरणार्थी और अल्पसंख्यक मुद्दों को लेकर दोनों देशों में कूटनीतिक टकराव तेज होता दिख रहा है।

 

Leave a Reply