Saturday, December 20

एल्विश यादव की मदद अपील पर मुनव्वर फारूकी ने कसा तंज, पूछा – इलाज के बाद का पैसा कहां जाएगा?

मुंबई, उमा मिश्रा: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर एक जरूरतमंद परिवार की मदद की अपील की। वीडियो में उन्होंने बताया कि परिवार के बच्चे को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) है और अमेरिका से इसके इलाज में 9 करोड़ रुपये का इंजेक्शन लग सकता है। एल्विश ने फैंस से आगे आने और मदद करने की अपील की।

This slideshow requires JavaScript.

लेकिन इसी बीच स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने इस मामले पर कटाक्ष किया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो पोस्ट किया और गैर सरकारी संस्थाओं (NGO) के स्कैम का पर्दाफाश किया। मुनव्वर ने आरोप लगाया कि कुछ NGO और इन्फ्लुएंसर्स डोनेशन इकट्ठा करने के नाम पर इमोशनल अपील करवाकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।

मुनव्वर फारूकी ने कहा, “हमारे चार्जेस बहुत हाई हैं, और लोग उतना देने के लिए भी तैयार थे। पहले तो इस तरह का प्रमोशन ही क्यों? इलाज के बाद का पैसा कहां जाएगा? क्राउड फंड के अलावा और कोई बिजनेस मोटिवेशन तो नहीं होना चाहिए।”

उन्होंने आगे बताया, “मैं बस यह बात रखना चाहता हूं ताकि लोग समझें कि कुछ लोग इस तरह के इमोशनल वीडियो के माध्यम से चैरिटी निकाल रहे हैं। यह सही नहीं है। आप किसी गरीब इंसान से भी इस तरह पैसे नहीं निकाल सकते।”

ऑनलाइन प्रतिक्रियाएं:
मुनव्वर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने प्रतिक्रिया दी। रेडिट यूजर ने लिखा, “शायद एल्विश इस बात से अनजान हैं या सिर्फ पैसों की परवाह कर रहे हैं।”
एक अन्य ने कहा, “इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग में जिम्मेदारी होती है। आप अपनी ऑडियंस को बेवकूफ नहीं बना सकते।”

एल्विश यादव की मदद अपील और मुनव्वर फारूकी की कटाक्षपूर्ण प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। लोग इस मुद्दे पर अपनी राय साझा कर रहे हैं और यह चर्चा अभी और तेज होने वाली है।

Leave a Reply